मारवाड़ हज वेलफेयर सोसायटी का ईद मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
– कौमी एकता की मिशाल देखने को मिली ईद स्नेह मिलन समारोह में
NEWS EDITOR JODHPUR
जोधपुर। मारवाड़ हज वेलफेयर सोासासयटी द्वारा मंगलवार शाम 6 बजे हज हाउस में ईद स्नेह मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। जिसमें कौमी एकता की मिशाल देखने को मिली। वहीं इस दौरान कई कर्मचारी-अधिकारी व जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों ने शिरकत की।
हाजी अब्दुल जब्बार सदस्य राजस्थान स्टेट हज कमेटी जयपुर ने जानकारी देते हुए बताया की मारवाड़ हज वेलफेयर सोासासयटी द्वारा मंगलवार शाम 6 बजे हज हाउस में ईद स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें सरकारी कर्मचारी व अधिकारी, जनप्रतिनिधियों व पत्रकार सहित गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की। वहीं ईद स्नेह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि राजेंद्र सोलंकी पशुधन बोर्ड के चेयरमैन, विशिष्ठ अतिथि शहर विधायक मनीषा पंवार, अतिविशिष्ठ अतिथ महापौर कुती देवड़ा, उपमहापौर अब्दुल करीम जॉनी, सलीम खान डीसीसी अध्यक्ष उत्तर, प्रोफेसर अयूब खान सहित कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। ईद मिलन समारोह में विधायक मनीषा पंवार ने ईद मिलन समारोह में सब धन्यवाद व आभार जताया। वहीं कुन्ती देवड़ा ने कहां की ईद मिलन समारोह कौमी एकता की एक मिशाल है। इस तरह के आयोजन आपसी भाईचारा व सौहार्द कायम होता है। इस दौरान डॉ. अफजल हकीम अधीक्षक, उम्मेद अस्पताल का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
ईद मिलन समारोह में यह रहे मौजूद : हज कमेटी के जनरल सैकेट्री अब्दुल जब्बार, अब्दुल सलाम, हाजी रसूल बक्स, कय्युम लोदी, गुलाम मोहम्मद, अयूब खान, सलीम इंजीनियर, भुरजी सामरिया, अब्दुल हन्नान, अब्दुल सलीम, मोहम्मद उमर खेरादी, सरदार खान सिंधी, हाजी हमीम बक्ष, अब्दुल रहीम सांखला, अजीज पठान, फारुख भाटिया, शकील, जाकिर हुसैन, लियाकत अली, अख्तर हुसैन, अनिल गौड़ एडवोकेट, इकबाल बैंडबॉक्स, अतीक सिद्दीकी राष्ट्रीय सचिव, गणपतसिंह चौहान, पार्षद इरफान बेली, पार्षद नदीम इकबाल, पार्षद जाफरान सय्यद, पार्षद शाहबाज खान, पार्षद शेर मोहम्मद, पार्षद छोटू उस्ताद, पार्षद अब्दुल जावेद, शाकीर खान, पार्षद अख्तर खा सिंधी, हरेंद्र सिंह राठौड़, अब्दुल गनी फौजदार, उमर बैलिम, डॉ. अफजल हकीम, डॉ. रजनी लखोटिया, डॉ. दिनेश, आजम जोधपुरी, इकबाल अली रंगरेज, फिरोज फैन, अमित जावा, हेमा, अमीना बानो सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।