रियाज खान मुल्लाजी का समाजरत्न उपाधि से किया सम्मान

GULAM MOHAMMED NEWS EDITOR JODHPUR

जोधपुर। टीपू सुल्तान सेवा संस्थान द्वारा उम्मेद अस्पताल आयोजित रक्तदान शिविर में समाजसेवी रियाज खान मुल्लाजी का विशेष समाज सेवा कार्यों के लिए ‘समाजरत्न उपाधि’ से सम्मानित किया।
टीपू सुल्तान सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष सरफुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि रियाज खान मुल्लाजी महाराजा बैण्ड समाज सेवा क्षेत्र में हमेशा से अग्रणी रहते है तथा जरूरतमंदों की मदद के लिए कभी कोई कमी छोड़ते है। इसी सेवा के जज्बे को देखते हुए उम्मेद अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में रियाज खान मुल्लाजी महाराजा बैण्ड को विशेष समाज के लिए ‘समाजरत्न उपाधि’ से सम्मानित किया। इस दौरान प्रशस्ति पत्र स्वरूप तस्वीर भेंट की गई। इस दौरान टीपू सुल्तान सेवा संस्थान के सरफराज सरफुद्दीन, नौशाद भाई, मेहरून्निसा, चांद बीबी, सना खान व सभी कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं जरूरतों को खाना खिलाना, कपड़े व कम्बल बांटना सहित रियाज खान मुल्लाजी हमेशा आगे रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button