इस्कॉन जोधपुर का उद्घोष मेगा फेस्टिवल कल रावण का चबूतरा में
जोधपुर। इस्कॉन जोधपुर द्वारा जोधपुर के युवाओं के लिए उद्घोष मेगा फेस्टिवल 2023 करवाने जा रहा है। युवा महोत्सव को देश के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर अमोघ लीला प्रभु संबोधित करेंगे। 6 मई को रावण का चबुतरा में सायं 6 बजे यह महोत्सव शुरू होगा।
इस्कॉन जोधपुर के अध्यक्ष सुंदरलाल प्रभु ने बताया कि अमोघ लीला प्रभु उद्घोष फेस्टिवल में डिस्कवर द अर्जुन वीथिन यू टॉपिक पर विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। वह विद्यार्थी को अर्जुन के सामान कैसे हम अपने जीवन में चरित्र निर्माण व नैतिक मूल्यों का महत्त्व को जानने, आत्म अनुशासन, अपनी ऊर्जा का सकारात्मक इस्तिमाल विपरीत परिस्थितिओं में भी अपने लक्ष के प्रति एकनिष्ठ हुआ जाए जैसे अनेक शिक्षाप्रद एवं रोमांचक सेमिनार प्रस्तुति करेंगे।
कार्यक्रम की शुरूआत में कृष्णास बैंड द्वारा मधुर कीर्तन व परफॉरमेंस प्रस्तुत की जाएगी ।
कार्यक्रम में अतिथियों राज्य सभा सदस्य – राजेन्द्र गहलोत, पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी , लूणी विधायक महेंद्र बिश्नोई जोधपुर शहर विधायिका श्रीमती मनीषा पंवार, आशापूर्णा बिल्डकॉन के फाउंडर करण सिंह उचियारड़ा इस्कॉन कार्यकारिणी अध्यक्ष अर्जुन सिंह उचियारड़ा अतिथि के रूप में मौजूद रहेगे।
इसके बाद अमोघ लीला प्रभुजी द्वारा सेमीनार होगा जिसमे प्रभुजी विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी देंगे । इसके बाद इस्कॉन जोधपुर युथ फोरम के विद्यार्थियों द्वारा एक रोमांचक व प्रेरणा दायक ड्रामा परफॉरमेंस किया जाएगा। कार्यक्रम में पंजीकृत विद्यार्थियों को प्रसादी वितरित की जाएगी।
अमोघ लीला प्रभु का परिचय
देश के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर व आध्यात्मिक गुरु श्री अमोघ लीला प्रभु इस्कॉन द्वारका दिल्ली के वाइस प्रेसीडेंट व आइआइएम अहमदाबाद के गेस्ट फैकल्टी भी हैं। अमोघ लील प्रभु स्प्रचुअल लाइफ में आने से पहले साफ्टवेयर इंजीनियर थे। उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ काम किया है। वह यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली पर्सनेलिटीज में से एक हैं। उन्होंने युवाओं को जागरूक करने के लिए इस्कॉन जाइन किया और वे साफ्टवेयर इंजीनियर से ब्रह्मचारी बन गए। वो आईआईएम अहमदाबाद में सह अध्यापक थे, युवाओं के साथ वे अनेक बिजनेस व कॉर्पोरेट के लोगो को भी प्रक्षिशित करते है। अब इन्होंने के बड़ी कपोनियों में अपने व्याख्यानों द्वार लाखो लोगो को लाभान्वित किया है। कोरोना काल में अमोघ लीला प्रभु के निर्देशन में इस्कॉन द्वारका द्वार 4 करोड़ से ज्यादा प्रसादम प्लेट वितरित की है।
अभी अमोघलीला प्रभु युवाओं में बहुत प्रसिद्द वक्त है इनके द्वारा यूट्यूब पर 14 करोड़ से ज्यादा व्यूज है।