30 वर्ष बाद वार्ड संख्या 5 में पार्षद ने नई पाइपलाइन कार्य का शुभारंभ किया
वार्ड वासियों ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर किया स्वागत
जोधपुर। वार्ड नं 5 कमला नेहरू नगर, राजीव गांधी सद्भावना पार्क में बुधवार को पाइपलाइन के कार्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रोफेसर अयूब खान, वार्ड नंबर पांच के पार्षउद मोमताज सदीक (राजू भाई), कंग्रेसी नेता शकीर खान, आरिफ राजावत, जलदाय विभाग जोधपुर के चौपासनी फिल्टर हाउस सहायक अभियंता चारु जोशी, कनिष्ठ अभियंता जया सालोंरिया, जाहिद खान, मनीष कुमार सहित वार्डवासी उपस्थित थे। इस दौरान वार्डवासियों ने अतिथियों व मेहमानों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम का संचलान रक्तवीर लियाक़त अली द्वारा किया गया।