जोधपुर वार्ड कप को लेकर उत्साह, ड्रेस का विमोचन

विजेता टीम को एक लाख रूपये व उपविजेता ठीम को 51 हजार रूपये नकद प्रोत्साहन राशि देकर हौंसला बढ़ाया जायेगा

सूर्यनगरी जोधपुर में नया इतिहास रचेगी

वार्ड कप में 160 टीमों ने शिरकत की

GULAM MOHAMMED NEWS EDITOR JODHPUR

जोधपुर। जब क्रिकेट खेलता था तो मेरा एक सपना था कि सभी शहर के प्रतिभाशाली युवाओं की क्रिकेट प्रतियोगिता करवाकर जोधपुर को व खेल जगत को जोड़ा जाए, लेकिन ये प्रतियोगिता किस ऐसे शख्स के नाम से हो ये समझ से परे था, जो राजनीति में पहला कदम रखा तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ही अपना आदर्श माना और तभी से मन में ख्याल आया कि वार्ड कप का आयोजन अशोक गहलोत के जन्मदिवस पर ही करवाया जाए। जब 160 टीमों ने शिरकत की तो अपने सपने को साकार होते विश्वास नहीं हुआ।
यह जानकारी शहर के पूर्व उपमहापौर व पूर्व क्रिकेट खिलाडी न्याज मोहम्मद ने दी। आयोजक व्याज मोहम्मद व सुनील चौधरी ने बताया कि अशोक गहलोत ने शहर के विकास के लिए अपनी जिन्दगी के 50 वर्ष लगा दिए, ऐसे व्यक्तितत्व के जन्म दिवस पर वार्ड कप का आयोजन करवाने पर एक अलग ही अहसास होता है। आप ने एक कार्यकर्ता से लेकर मुख्यमंत्री तक के सफर के दौरान शहर का ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश का विकास किया है। सभी साथियों के साथ मिलकर यह निर्णय लिया कि वार्ड कम हमेशा उनके ही जन्म दिवस पर किया जाएगा। उन्होंने अपनी सुझबुझ से आज जोधपुर को देश विदेश के मानचित्र पर ला खड़ा किया है। सुनील चौधरी ने बताया कि जोधपुर वार्ड कप क्रिकेट चैम्पियनशिप सीजन-5 को लेकर जो उत्साह है, उसे देखते हुए आयोजन समिति को विश्वास है कि इस बार सीजन-5 में अधिकाधिक टीमें भाग लेकर सूर्यनगरी जोधपुर में नया इतिहास रचेगी। वास्तव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिवस के मौके पर वार्ड कप के प्रति शहरी की नहीं ग्रामीणजन में भी कितना क्रेज, उत्साह व जोश मरा हुआ है, इसका अंदाज नहीं लगाया जा सकता।
इस प्रेस वार्ता के दौरान जोधपुर वार्ड कप चैम्पियनशीप 2023 सीजन-5 की टीमों की पोशाकों का विमोचन आयोजक व पूर्व उपमहापौर न्याज मोहम्मद व जेएनवीयू पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चौधरी ने किया। आयोजन समिति ने कहा कि खिलाडिय़ों के क्रिकेट के प्रति उत्साह को ध्यान में रखते हुए अंतिम तिथि बढ़ाते हुए 15 मई तक टीमों की एन्ट्री जमा की जायेगी। आयोजन समिति द्वारा प्रथम दौर में अब तक आ चुकी टीमों के लिये 18 मई को टाई बनाकर 20 मई को टाई वितरण की जायेगी व दूसरे चरण में आने वाली टीमों की टाई भी जल्द ही बनाकर वितरण की जायेगी।
आयोजकों द्वारा टीमों से वार्ड कप में एन्ट्री फीस मात्र 7000/- रूपये रखी गई है। सभी टीमों के खिलाडियों को भोजन व पीने का पानी की व्यवस्था रहेगी।
यह वार्ड कप 20-20 में आईपीएल की तर्ज पर प्रत्येक खिलाड़ी को लुधियाना की मशहुर रंग-बिरंगी क्रिकेट ड्रेसों सहित टीमों को बॉल, इम्पायर व स्कोरिंग फीस व मैदान की उपलब्धता के खर्च पर आयोजन कमेटी द्वारा एक टीम पर लगभग 15000 से 20000 रूपये वहन किये जाते है। वार्ड कप में ड्रेस को मैदान में पहनकर आना अनिवार्य है। हमेशा की तरह इस बार भी खेल प्रेमियों के लिए आकर्षक उपहार व वार्ड कप मैन ऑफ द सीरीज में खिलाड़ी को मोटर साईकिल और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व गेंदबाज को स्पेशल स्मृति चिन्ह एवं सभी टीमों के मैनेजर व कपतान को भी आकर्षक इनाम दिये जायेंगे। वार्ड कप की विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी सहित सभी टीमों के खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह व विजेता टीम को एक लाख रूपये व उपविजेता ठीम को 51 हजार रूपये नकद प्रोत्साहन राशि देकर हौंसला बढ़ाया जायेगा। जोधपुर वार्ड कप के आयोजक व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चौधरी ने प्रेस वार्ता में कहा कि वार्ड कप का मुख्य उद्देश्य यह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रेरणा हासिल करते हुए और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत द्वारा जोधपुर में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही जोधपुर के खिलाडियों, खेल-प्रेमियों, अभिभावकों की भावना के अनुरूप ही नौजवान युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रखने, छुट्टियों का सदुपयोग करते हुए बुरी संगत के साथ बुरी प्रवृतियों से बचे रहे। जोधपुर में उभर कर सामने आने वाली नई प्रतिभावान खिलाडिय़ों की भावनाओं की हौसला अफजाई और उनके खेल को जोधपुर से उठाकर राज्य से राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचना है। सभी खिलाडिय़ों से आह्वान है कि वो खेल को खेल की भावना से खेलते हुए अपने परिवार समाज के साथ-साथ शहर, जिले, राज्य सहित अपने देश का नाम रोशन करे। न्याज ने कहा जो खिलाड़ी शिक्षा हासिल कर रहे है, उनको ग्रीष्माकालीन अवकाश में वार्ड कप 20-20 का एक अनोखा तोहफा प्राप्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button