जिला कलक्टर ने बेरु एवं फूलबाग मंडोर कैंप का किया निरीक्षण

योजनाओं के लिए पात्र वंचित व्यक्तियों को लाभ दिलाने का किया आह्वान
जोधपुर। राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश भर में आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई राहत कैंप के साथ साथ प्रशासन गांव के संग और प्रशासन शहर के संग अभियान संचालित किए जा रहे हैं। शिविरों के माध्यम से आमजन महंगाई राहत के लिए पंजीयन के साथ ही अन्य विभागों से संबंधित राजकीय कार्यों को त्वरित रुप से अपनी पंचायत में संपादित करवा रहे हैं।
बुधवार को जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता ने नगर निगम उत्तर के फूलबाग मंडोर और केरू पंचायत समिति के बेरू ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान श्री हिमांशु गुप्ता ने समुचित व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने लाभर्थियों से संवाद किया एवं गारन्टी कार्ड वितरित किया।
उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शिविर में आने वाले लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी से अवगत करवाने और आमजन को पंजीयन की सुगमता एवं योजनाओं की जानकारी के लिए हेल्प डेस्क का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान श्री गुप्ता ने शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ शिविरों में गर्मी के दौरान आमजन के लिए पर्याप्त छाया और पानी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने आमजन से अपने क्षेत्र में सभी वंचित परिवारों के शिविर में पंजीकरण करवाने और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं के लिए पात्र नागरिकों को योजनाओं से जोड़ने की अपील की।
निरीक्षण के दौरान फूलबाग मंडोर कैंप में शिविर प्रभारी नगर निगम (उत्तर) आयुक्त श्री अतुल प्रकाश ने व्यवस्थाओं से अवगत करवाया। ग्राम बेरू महंगाई राहत कैंप में शिविर प्रभारी श्री नीरज मिश्रा ने व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।