जिला जीआरपी उत्तर जोधपुर में कॉन्स्टेबल (सामान्य) दक्षता परीक्षा

रिव्यू चयन सूची में अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण के लिए चयनित, 18 मई को चयन साक्षात्कार

जोधपुर। जिला जीआरपी उत्तर जोधपुर में कॉन्स्टेबल (सामान्य) के वर्गवार 16 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक माप तोल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 28 अक्टूबर 2022 को किया गया। शारीरिक दक्षता एवं माप तोल परीक्षा में सफल चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम 2 नवंबर 2022 को जारी किया गया था। पूर्व में 04 अभ्यर्थियों द्वारा नियुक्ति के लिए अनिच्छुक या अन्यत्र चयन होने व अन्य कारण से रिक्त रहे शेष पदों पर पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार गठित रिव्यू चयन बोर्ड द्वारा 4 मई 2023 को मीटिंग आयोजित कर रिव्यू चयन सूची तैयार की गई जिसमें 4 अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण के लिए चयन सूची में शामिल किया गया है।

पुलिस अधीक्षक जीआरपी उत्तर जोधपुर पूजा अवाना ने बताया कि उप महानिरीक्षक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान जयपुर द्वारा संशोधित चयन सूची का अनुमोदन किया गया है। इन चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम राजस्थान पुलिस को वेबसाईट ूू www.police.rajasthan.gov.in  पर अपलोड कर दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि कानिस्टेबल भर्ती 2021 में रिव्यू बोर्ड में सफल अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण में (दस्तावेज / चरित्र सत्यापन एवं मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण) हेतु अपने समस्त मूल दस्तावेज लेकर आएं। इनमें  शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र,जन्मतिथि प्रमाण पत्र, अंतिम शिक्षा ग्रहण करने वाले शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी किया गया चरित्र प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, दो राजपत्रित अधिकारियों द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र ( 06 माह से ज्यादा पुराना नहीं हो एवं रिश्तेदार द्वारा जारी नही हो, दो फोटो पहचान पत्र, आर्थिक पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र, विशेष योग्यता प्राण संबंधी प्रमाण पत्र (एनसीसी, होमगार्ड, डिप्लोमा आदि), दहेज नहीं लेने का शपथ पत्र,  दिनांक 01.06.2022 के पश्चात् दो से अधिक जीवित संतान नहीं होने संबंधी शपथ पत्र, एक से अधिक जीवित पति या पत्नी नहीं होने संबंधी शपथ पत्र, आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित नहीं होने या सजायाफ्ता नहीं होने के संबंध में शपथ पत्र, धूम्रपान या तंबाकू सेवन नहीं करने का शपथ पत्र, रंगीन नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, भूतपूर्व सैनिक अपनी मूल डिस्चार्ज बुक लेकर प्रस्तुत होंगे।

उन्होंने बताया कि एससी/ एसटी/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों द्वारा किसी कारण से आवेदन की अंतिम तिथि तक जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है तथा अंतिम तिथि के पश्चात जारी किया हुआ प्रमाण पत्र जारी किया गया हो तो अभ्यर्थी इस आशय का शपथ पत्र प्रस्तुत करेगा कि वह आवेदन की अंतिम तिथि को संबंधित वर्ग की पात्रता रखता था तथा यह सूचना गलत पाए जाने पर उसकी नियुक्ति निरस्त की जा सकेगी।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी दस्तावेज की स्वयं द्वारा प्रमाणित 2-2 छाया प्रति मूल दस्तावेज सहित 18 मई 2023 को प्रातः 10 बजे कार्यालय पुलिस अधीक्षक जीआरपी जोधपुर बांग्ला नंबर एल-61 रेलवे मेडिकल कॉलोनी रेलवे समुदायिक भवन के सामने रातानाडा जोधपुर में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध में किसी प्रकार का यात्रा भत्ता एवं अन्य किसी प्रकार का मानदेय देय नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button