9वाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन में पधारने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिया निमंत्रण पत्र
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सामूहिक विवाह सम्मेलन मे आने का पुरा-पुरा भरोसा दिलाया
जोधपुर। मारवाड़ शेख सैयद मुगल पठान विकास समिति जिला जोधपुर के जिला प्रवक्ता नदीम बक्ष ने बताया की गुरुवार को सुबह 9.30 बजे जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने समिति के तत्वावधान में मात्र एक रूपये में 14 मई को होने वाले 9वाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन मे मुख्य अतिथि के रूप में पधारने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निमंत्रण पत्र देकर सामूहिक विवाह सम्मेलन मे आने का न्यौता दिया गया। जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सामूहिक विवाह सम्मेलन मे आने का पुरा-पुरा भरोसा दिलाया।
इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्ष, सम्मेलन अध्यक्ष सिकंदर खान पठान, सरपरस्त नियामत पठान, कार्यकारिणी अघ्यक्ष इंसाफ अली भाईजान, सचिव फिरोज खान, कोषाध्यक्ष रमजान अली पप्पू, अहमद हुसैन राजु, जिला प्रवक्ता नदीम बक्ष आदि मौजूद थे।