वित्तीय साक्षरता पर स्कूली विद्यार्थियों के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्रश्नोत्तरी का आयोजन
जोधपुर। भारत को 1 दिसबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है। जी-20 के तत्वाधान में भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर द्वारा राजस्थान राज्य के सभी जिलों में सरकारी स्कूलों के आठवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता पर ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन 5 से 13 मई के मध्य किया जा रहा है।
इस प्रश्नोत्तरी के आयोजन का उद्देश्य स्कूली छात्र-छात्राओं में वित्तीय शिक्षा के बारे में जागरूकता का प्रसार करना है। प्रश्नोत्तरी की शुरुआत ब्लॉक स्तर पर होगी तत्पश्चात जिला स्तर, राज्य स्तर और जोनल स्तर पर आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रश्नोत्तरी का समापन होगा।
इसी क्रम में जोधपुर जिले में 9 मई को ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रातानाडा, आरसेटी (पीपाड सिटी), आरसेटी (बालेसर) एवं आरसेटी (फलोदी) में किया गया।
इस प्रश्नोत्तरी में जिले के सभी ब्लॉकों के इच्छुक सरकारी स्कूलों के कक्षा आठवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया। ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोतरी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी में भाग लेगी।
प्रश्नोत्तरी में भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रतिनिधि, जिले के अग्रणी बैंक कार्यालय के प्रतिनिधि, आरसेटी के प्रतिनिधि एवं वित्तीय साक्षरता केंद्रों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। प्रत्येक ब्लॉक के प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र और सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण-पत्र दिए गए प्रश्नोत्तरी में बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।