शेखावत ने लोहावट राजकीय अस्पताल में किया नवीनकृत वार्ड का लोकार्पण
केसरिया और पचरंगी साफों से केन्द्रीय मंत्री का पग-पग पर स्वागत
जोधपुर ,लोहावट। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का गुरुवार को जोधपुर से लोहावट-फलोदी मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उत्साह के साथ स्वागत किया। शेखावत को अनेक स्थानों पर केसरिया व पचरंगी साफे पहनाए गए। कार्यकर्ताओं ने उनको फूलमालाओं से लाद दिया। शेखावत ने लाहोवट विधानसभा क्षेत्र में अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया।
शेखावत सबसे पहले लोहावट पहुंचे और राजकीय अस्पताल में करवाए गए विकास कार्य नवीनकृत वार्ड का लोकार्पण किया। उन्होंने जन सहयोग से तैयार किए गए वार्ड का अवलोकन किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की संकल्पना है कि जहां बीमार, वहीं उपचार हो। इसी से प्रेरणा लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित राजकीय चिकित्सा केन्द्रों में सेमी आईसीयू की सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया। लोहावट और फलोदी क्षेत्र में भी स्वास्थ्य केन्द्रों व राजकीय अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं जन सहयोग तथा सीएसआर कोष से उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। इस दौरान भाजपा देहात उत्तर के जिलाध्यक्ष मनोहर पालीवाल, फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अस्पताल के चिकित्सक, स्टाफ व भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
श्रीकरणी माता मंदिर में किए दर्शन
विविध कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद केन्द्रीय मंत्री शेखावत रात 9 बजे बाद लोहावट के ही सुवाप स्थित श्रीकरणी माता मंदिर पहुंचे। यहां पर उन्होंने मंदिरा में करणी मां के दर्शन कर पूजा-अर्चना ज्योत के दर्शन किए। बाद में ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के साथ भजन संध्या में शामिल हुए। बाद में सभी के साथ प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने आत्मीयता से बहुमान किया।
फलोदी में सीटी स्कैन इकाई समर्पित करेंगे
केन्द्रीय मंत्री शेखावत 12 मई को फलोदी विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। शेखावत सुबह करीब 11 बजे राजकीय जिला चिकित्सालय लगभग पौने दो करोड़ की लागत से सीएसआर फंड से निर्मित सीटी स्कैन इकाई और मशीन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे छीला में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर पालीवाल के निवास पर होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद अपरान्ह चार बजे बाप स्थित राजकीय अस्पताल में नवीनीकृत वार्ड का लोकार्पण करेंगे। केन्द्रीय मंत्री इसके बाद टेपू में शाम छह बजे राजकीय अस्पताल में नवीनीकृत वार्ड का लोकार्पण कर आमजन के लिए समर्पित करेंगे। यहां पर केन्द्रीय मंत्री आमजन से मुलाकात कर जन सुनवाई भी करेंगे।