कितनी भी राजनीति हो, मोदीजी की सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएगी : शेखावत

लोहावट में तीन ट्रेनों के ठहराव को लेकर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री का संबोधन

जोधपुर/लोहावट। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार पर वोटबैंक के कारण थोथी घोषणाएं करने का आरोप लगाया। शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार हर योजनाओं में राजनीतिक लाभ देखती है, लेकिन प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि कितनी भी राजनीति की जाए, अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।

गुरुवार को केंद्रीय मंत्री शेखावत लोहावट रेलवे स्टेशन पर तीन ट्रेनों के ठहराव को लेकर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 9 साल में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से काम हो रहा है। पैसेजरों की सुरक्षा और सुविधा को एक वन पर रखते हुए रेलवे में आमूलचूल परिवर्तन हो रहा है। जोधपुर क्षेत्र में 6000 करोड़ की लागत से इलेक्ट्रिफिकेशन का काम हो रहा है। लोकसभा चुनाव तक जब मैं दोबारा आऊंगा तो यहां ट्रेन स्टेशन पर खड़ी होगी और आवाज आना बंद हो जाएगी, क्योंकि यहां बिजली की ट्रेन चलेगी। शेखावत ने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का आभार व्यक्त करूंगा कि उन्होंने फलोदी और रामदेवरा स्टेशनों का अपग्रेड करने की स्वीकृति प्रदान की है। हम कल्पना भी नहीं कर सकते, उसे स्तर का आधुनिक स्टेशन हमारी फलोदी में बनने वाला है। फलोदी वालों के लिए सम्मान और अभिमान का केंद्र रेलवे स्टेशन बनेगा।

40 लाख माताओं-बहनों के सिर से उतरा मटके का बोझ
शेखावत ने कहा कि हर घर तक पीने का पानी पहुंचे, इस लक्ष्य प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2019 में जल जीवन मिशन प्रारंभ किया था। तब 19.40 करोड़ ग्रामीण घरों में से मात्र 3.23 करोड़ घरों में पानी पहुंचता था। आज देश के 12 करोड़ से ज्यादा घरों तक पीने का पानी पहुंचने लगा है। अगर मैं राजस्थान देखूं तो सर्वाधिक राशि देने के बाद भी राज्य नीचे से दूसरे पायदान पर प्रगति की दृष्टिकोण से है, लेकिन इसके बावजूद राज्य में 40 लाख माताओं-बहनों के सिर से और घर से मटके का बोझ उतारने में सफलता का सौभाग्य प्रधानमंत्री मोदी जी को प्राप्त हुआ है।

पीली टंकियों को लेकर भी यहां राजनीति
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोहावट की बात करूं तो पीली टंकी को लेकर जिस तरह से यहां राजनीति होती है। टंकी जहां बननी थी, उसकी जगह कहीं और टंकी पहुंच जाती है। उस टंकी का मालिक अपने आपको बताने की कोशिश की जाती है। मैं एक प्रश्न लोहावट के मंच से खड़े होकर करना चाहता हूं। जिन मुखिया जी के भरोसे और जिन मुखिया जी के दम पर कुछ लोग यह बात रोज-रोज कहते हैं कि हम यह काम करा रहे हैं, वह तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं, इस पहले दो बार वह मुख्यमंत्री बने थे तो उन्हें राजस्थान के लोगों की प्यास और सूखे कंठ क्यों नहीं दिखाई दिए? उनके मुखिया जी कल खुद खड़े होकर कह रहे थे कि यह भारत सरकार की योजना है। प्रधानमंत्री जी के विजन और आइडिया से बनी हुई योजना है।

केवल देख रहे राजनीतिक लाभ
जल जीवन मिशन का जिक्र करते हुए शेखावत ने कहा कि इस साल भी मैंने बजट से राजस्थान को 40,000 करोड़ रुपए का आवंटन कराया, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि उसको वह खर्च नहीं करके, उसमें भी राजनीतिक लाभ देखने की कोशिश कर रहे हैं। आज मैं आप सबको भरोसे से एक बात कहना चाहता हूं कि देश के हर गांव तक, हर घर तक पीने का पानी पहुंचे, उसके लिए मोदी जी का संकल्प है। कितनी राजनीति की जाए, लेकिन अंत में अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचने, इसे लेकर भारत सरकार और मोदी जी कटिबद्ध व संकल्पबद्ध हैं और यह होकर के रहेगा।

टेंडर तक नहीं कर पा रही राज्य सरकार
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फलोदी और लोहावट, दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मैंने सैकड़ों करोड़ रुपए की योजनाएं स्वीकृत की हैं। उसके लिए आवश्यक धनराशि भी मुहैया कराई है। नहर के पानी से जो क्षेत्र जोड़ना शेष रह गया था, उसे भी सुरक्षित पानी मिले, उसको सुनिश्चित करने के लिए जो योजनाएं स्वीकृत की थीं, राजस्थान सरकार की दुर्व्यवस्था है, उसके कारण से टेंडर नहीं हो पा रहा है। उसके कारण से काम प्रारंभ नहीं हो रहा है।

अब वोटबैंक के दृष्टिकोण से नहीं बनतीं योजनाएं
शेखावत ने कहा कि भारत सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में जिस तरह की परंपरा और डीएनए कुछ पॉलिटिकल पार्टियों का बना है, जिसकी प्रधानमंत्री जी आबूरोड में चर्चा कर रहे थे। सारी योजनाओं का निर्धारण, सारी योजनाओं का निर्माण और सारी योजनाओं का संचालन, देश में अनेक बरसों तक केवल वोटबैंक की राजनीति के माध्यम से हुआ था। वोटबैंक का लाभ किस तरह से होगा, इस दृष्टिकोण से होता था, लेकिन आज वह व्यवस्था बदली है।

लोहावट तालाब का जीर्णोद्धार करवाएंगे
लोहावट के तालाब के जीर्णोद्धार के मुद्दे पर शेखावत ने कहा कि जल राज्य का विषय है। राज्य की सरकारों को प्राथमिकता से कार्य करना चाहिए। केन्द्र सरकार ने जल से जुड़ी कई योजनाएं बनाईं। इनमें से रिवार्यर्स रिस्टोरेशन योजना भी है, लेकिन दुर्भाग्य से राजस्थान सरकार काम नहीं कर रही। अब केन्द्र सरकार ने पन्द्रहवें वित्त आयोग में तीस-तीस प्रतिशत पैसा पानी और स्वच्छता के लिए रिजर्व किया गया है। अब इस पैसों का उपयोग करने के लिए योजना बनाने और इसे क्रियान्वित करने का काम राज्य सरकार का है। सरपंच और जिला परिषद के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लोहावट के तालाब के जीर्णोद्धार पर योजना बना कर काम करना चाहिए। यदि स्थानीय प्रशासन इस पर काम नहीं करेगा तो हम उस पर सीएसआर के तहत काम करवाएंगे।

न स्कूलों के पास भवन, न शिक्षक
शेखावत ने कहा कि नई शिक्षा नीति में नए मॉडल स्कूल बनाने पर काम हो रहा है। वसुंधरा राजे सरकार ने विवेकानंद मॉडल स्कूल खोले थे। उनमें पढ़कर बच्चे आज ऊंचाइयां छू रहे हैं, लेकिन इस सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल खोल तो दिए, लेकिन न तो इन स्कूलों के पास भवन है और न ही शिक्षक। यह अभिभावकों के साथ धोखा है। ठीक ऐसी ही परिस्थितियां कॉलेज शिक्षा की है। साढ़े आठ हजार कॉलेज व्याख्याताओं के पद हैं, इसमें से चार हजार पद पर ही व्याख्याता काम कर रहे हैं। वोटबैंक के कारण थोथी घोषणाएं की जा रही हैं।

बाजरे को लोकप्रिय बनाया
शेखावत ने कहा कि मोदी सरकार ने बाजरे का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया, लेकिन राजस्थान सरकार ने बाजरे की खरीद ही नहीं की, जबकि मध्यप्रदेश और अन्य प्रांतों में इसकी खरीद की गई थी। बाजरे और रागी जैसे मोटे अनाज की श्री अन्न पूरी दुनिया में महत्ता स्थापित की। इसके बाद बाजरे का भाव बढ़ गया।

शेखावत ने जताया आभार
दरअसल, कोविड के समय देश में अनेक स्थानों पर पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव सीमित कर दिया गया था। अनेक स्टेशनों में यात्री रेल भी नहीं ठहर रही थी। लोहावट में इस कारण काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। इस पर शेखावत ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर तीन प्रमुख रेलों के यहां पर ठहराव की स्वीकृति प्रदान करने का निवेदन किया। उनके आग्रह पर लोहावट में जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस, काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस, जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस, साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस, जैसलमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस और जम्मूतवी जैसलमेर एक्सप्रेस का ठहराव आरंभ हो सका। ठहराव की स्वीकृति देने पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और रेल मंत्री वैष्णव का क्षेत्र के लोगों की ओर से आभार व्यक्त किया।

मोदी सरकार ने दिए देश को गर्व करने के अवसर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजादी के समय से जो भूलें चली आ रही थीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने उन्हें दूर किया। बिना किसी खून खराबे के अनुच्छेद 370 हटवाई। देश को गर्व करने के कई अवसर प्रधानमंत्री मोदी जी ने दिए। किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास किए। समर्थन मूल्य के दाम बढ़ाए। यूक्रेन युद्ध के कारण रासायनिक खाद बनाने के काम आने वाला अमोनिया के दाम बढ़ गए, लेकिन मोदी सरकार ने उस बढ़े हुए दाम का बोझ किसानों पर नहीं पड़ने दिया। यूरिया की सप्लाई के दौरान जो भ्रष्टाचार हुआ। उसकी जांच हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button