कौम निवारगर युवा विकास समिति की क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
सात दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले दिन हुए रोमांचक मुकाबले
जोधपुर। कौम निवारगर युवा विकास समिति द्वारा सात दिवसी रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ शुक्रवार रात्रि 9 बजे बालाजी बॉक्स क्रिकेट एकेडमी सूरसागर में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाजसेवी गुलाम मोहम्मद व विशिष्ठ अतिथि शाकीर खान पप्सा व समाज के मौजिज लोगों द्वारा टोस करवाकर प्रतियोगिता शुभारम्भ किया गया।
रऊफ शेख ने जानकारी देते हुए बताया कि सात दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ का पहला मैच किंग राइडर और या दाता क्लब के बीच हुआ। मैच बहुत रोमांचक हुआ। जिसमें किंग राइडर ने पहली पारी खेलते हुए 7 ओवर में 77 रन बनाकर 2 विकेट गंवाए और दूसरी पारी में या दाता क्लब ने 7 ओवर में 36 रन बनाकर 4 विकेट गंवाए। किंग राइडर टीम ने या दाता क्लब को 41 रनो से पराजित किया। वहीं दूसरा क्रिकेट मैच कंगारू टीम और इंडियन क्लब के बीच हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 7 ओवर में 43 रन बनाकर 4 विकेट गवाए और दूसरी पारी में इंडियन क्लब ने 7 ओवर में 44 रन बनाकर 3 विकेट गंवाए। दूसरे मैच इंडियन क्लब टीम ने कंगारू टीम को 2 विकेट से पराजित किया। प्रतियोगिता तीसरा मैच एनबीसी क्लब और जेडीआर क्लब के बीच हुआ। मैच बहुत रोमांचक था। इस मैच एनबीसी क्लब ने पहली पारी खेलते हुए 7 ओवर में 79 रन बनाकर 1 विकेट गवाया और दूसरी पारी में जेडीआर क्लब ने 7 ओवर में 42 रन बनाकर 5 विकेट गवाए।
आखिर में एनबीसी टीम ने जेडीआर क्लब को 37 रनो से पदाजित किया। चौथा मैच पठान टीम और केकेबीकेकेजे टीम के बीच हुआ।
केकेबीकेकेजे ने पहली पारी खेलते हुए 7 ओवर में 84 रन बनाकर 1 विकेट गवाया और दूसरी पारी में पठान टीम ने 7 ओवर में 37 रन बनाकर 3 विकेट गवाए। केकेबीकेकेजे टीम ने पठान टीम को 47 रनो से पराजित किया। प्रतियोगिता पांचवा मैच बाज़ीगर क्लब और रॉयल क्लब के बीच हुआ। रॉयल क्लब ने पहली पारी खेलते हुए 7 ओवर में 50 रन बनाकर 2 विकेट गवाए और दूसरी पारी में बाज़ीगर क्लब ने 7 ओवर में 29 रन बनाकर 4 विकेट गंवाए। आखिर में रॉयल क्लब टीम ने बाज़ीगर क्लब टीम को 21 रनो से पराजित किया। सभी मैचों में निवारगर समाज के लोगों ने उत्साह भाग लिया। वहीं मुख्य अतिथि समाजसेवी गुलाम मोहम्मद व शाकीर खान पप्सा का साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान मोहम्मद शहजाद, समाजसेवी गुलाम मोहम्मद, शाकिर खान, हाज़ी सहादत हुसैन, अब्दुल वाजिद, जिय़ाउल हक़, आशिक हुसैन, ईमरान खान, मोहम्मद शिराज, मोहम्मद बाबर सहित कौम निवागर सभी कार्यकर्ता व सदस्य मौजूद रहे।