जरूरतमंद परिवारों को फ्रुट बांटे
जोधपुर स्थापना दिवस के अवसर पर समाजसेवी नौशाद अंसारी व उनकी टीम ने बाँटे फ्रूट
जोधपुर। सूर्यनगरी जोधपुर के शौर्यपूर्ण इतिहास, मीठी बोली-मेहमान नवाजी, भव्य संस्कृति के लिए विख्यात है। राजस्थान की आन-बान-शान का प्रतीक जोधपुर सदैव ही ऐतिहासिक भव्यता को अपने आप समेटे रखा। जोधपुर के स्थापना दिवस के अवसर पर विश्व मानवाधिकार परिषद द्वारा आज जरूरतमंद परिवारों को फ्रूट बांटकर 565वां जोधपुर का स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान समाजसेवी नौशाद अंसारी, मोहित, मनीष मेवाड़ा, लतेश दवे, जनार्दन जोशी, मंजू, आसिफ अंसारी, जाहिद खान सहित सभी टीम मोजूद थे।