हाजियों का टीकाकरण व ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित
– जोधपुर व जिले के करीब 451 हज यात्रियों टीके लगाए व प्रशिक्षण दिया गया
जोधपुर। हज यात्रा 2023 के जाने वाले हाजियों के लिए रविवार को हज हाउस शॉपिंग सेन्टर बम्बा मोहल्ला में टीकाकरण व ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित। जिसमें मारवाड़ हज वेलेफेयर सोसायटी द्वारा हाजियों को हज के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना है व एतिहात बरतनी है के ट्रेनिंग में समझाया गया व इस दौरान चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा हाजियों का टीकाकरण भी किया गया।
मारवाड़ हज वेलफेयर सोसायटी के सदर अल्हाज सलीम चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेट हज कमेटी जयपुर के दिशा निर्देश अनुसार स्थानीय हज हाउस हाउस में रविवार को हाजियों का ट्रेनिंग प्रोग्राम व टीकाकरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें जिलेभर के 451 हज यात्रियों ने हज ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग हज कमेटी के हाजी इकरामुद्दीन काजी व हज कमेटी वरिष्ठजनों व कमेटी के सदस्य द्वारा दी गई। वहीं मारवाड़ हज वेलफेयर सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी एव स्टेट हज कमेटी के सदस्य अब्दुल जब्बार ने बताया के सऊदी अरब के कानून के मुताबिक दिमागी बुखार का टीका, इन्फ्लूएंजा एवं ऑरल पोलियो टीका लगवाकर प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ अधिकारी जोधपुर द्वारा गठित टीम ने समस्त हज यात्रियों को उनके कवर अनुसार टीकाकरण किया गया। चिकित्सा टीम में डॉ. आरिफ बेग, डॉ. रईश, डॉ. इमरान, डॉ फैज़ान अंजुम एवं संगीता विश्नोई नर्सेज व अब्दुल सलीम इंजीनियर ने मेडिकल डायरी बनाने में सहयोग कर कार्यक्रम को अंजाम दिया।
इस दौरान सरदार खान, छोटू उस्ताद, अब्दुल सलाम, रसूल बक्स, जाहिद रहमानी, गुलाम मोम्मद, अय्युब खान, भुरजी सामरिया, अब्दुल रहीम साँखला, अजीज खा, अल्लाह बक्श, सेफी, शकील अहमद, आबिद हुसैन, शकील सामरिया, जाहिद रहमानी, बिलाल खा, मोहिब अली, हनीफ मुगल, मेहरदीन, जुबेर खान अब्बासी, अहमद फराज, अमीना बानो, अलीजा बानो, अब्दुल हन्नान, रमजान अल्फिया, तारिक मोहम्मद, आमिर बैग, उमर बेलिम, आरिफ मेवाफरोस, राशिद लखारा, हाजी जाकिर हुसैन, फारूक भाटिया, शोएब नवाज़ खान, शाहजाह बेगम, सहित हज कमेटी तमाम पदाधिकारी एवं जिला हज कमेटी के सदस्य आदि उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पधारे मुकेश जी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने हाजियों को रियाल प्राप्त करने हेतु सरल प्रक्रिया समझाया। हज यात्रियों को संस्था द्वारा इलेक्ट्रिशन उपकरण उपयोग करने एवं अन्य सावधानियां बरतने का बारे जानकारी दी गई। सभी हाजियों को हज कमेटी द्वारा हज में काम आने वाले सामानों को गिफ्ट भेंट किये। जिसमे हज के पांच दिन का लिटरेचर व तवाफ़ की तस्बीह हज तरीका इत्यादि भेट दिया। यह गिफ्ट उनके लिए हज व तवाफ़ में बड़े काम आएंगे। ट्रेनिंग के बाद सभी हज यात्रियों के खाने का इंतज़ाम संस्था के सदर अल्हाज सलीम चौहान, मोहिब अली, मोहम्मद उमर खेरादी के सहयोग से किया गया।