नौशाद अंसारी हिन्दुस्तान गौरव रत्न अवार्ड-2023 से लखनऊ में होंगे सम्मानित
समाजसेवा व मानवीय हितार्थ के साथ सामाजिक सरोकार के बेहतरीन कार्य के लिए होगा सम्मान
जोधपुर। विश्व मानवाधिकार परिषद द्वारा लखनऊ में होने जा रहे 28 मई रविवार को नेशनल अवार्ड सेरेमनी में जोधपुर शहर के जाने माने फिटनेस एक्सपर्ट व समाजसेवी नौशाद अंसारी को हिन्दुस्तान गौरव रत्न अवार्ड-2023 से नवाजा जाएगा।
विश्व मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एम.आर. अन्सारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे भारत वर्ष से समाजसेवा व मानवीय हितार्थ के साथ जिन्होंने सामाजिक सरोकार के उत्कृष्ठ कार्य किये। उन्हें सम्मानित किया जाएगा। पूरे भारतवर्ष से अलग अलग राज्यों व जिलों से चयन किया गया है। इसी तरह नौसाद अन्सारी का कोरोना काल व सामाजिक सरोकार के कार्य व समाजसेवा में हमेशा अग्रणी रहते है। उसी को लेकर इस बार जोधपुर जिले से फिटनेस एक्सपर्ट व समाजसेवी नौशाद अन्सारी को हिन्दुस्तान गौरव रत्न अवार्ड-2023 से नवाजा जायेगा।