राजस्थान क्रिकेट एसोसिऐषन अध्यक्ष वैभव गहलोत ने जोधपुर वार्ड कप सीजन-5 का किया उदघाटन
जोधपुर। माननीय मुख्यमंत्री अषोक गहलोत के 72वें जन्म दिवस तीन मई को लेकर राजस्थान क्रिकेट ऐसोसिऐषन अध्यक्ष वैभव गहलोत के मुख्य आतिथ्य, राजस्थान सहप्रभारी विरेन्द्र सिंह राठौड़, आयोजक पूर्व उपमहापौर न्याज मोहम्मद व जेएनवीयू पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चौधरी की अध्यक्षता एवं जोधपुर नगर निगम उत्तर महापौर कुन्ती जी देवड़ा, जोधपुर शहर विधायक मनीषा जी पंवार, जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष उत्तर सलीम खान, जिलाध्यक्ष दक्षिण नरेश जोशी, पूर्व सांसद बद्रीराम जी जाखड़, लोहावट विधायक किशनाराम जी, सुरेन्द्र सिंह जी जाड़ावत, कांग्रेस नेता फलौदी महेश जी व्यास व पीसीसी सचिव श्रवण पटेल, छात्र नेता हरेन्द्र चौधरी व यूथ कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव इलियास मोहम्मद के विशिष्ट आतिथ्य में डॉ. सॅपूर्णानन्द मेडीकल कॉलेज क्रिकेट ग्राउन्ड में जोधपुर वार्ड कप क्रिकेट चैम्पियनशिप सीजन-5 का उद्घाटन हुआ।
आयोजक सुनील चौधरी ने बताया कि मैन ऑफ दी सीरीज मोटर साईकल का मुख्य अतिथि व राजस्थान क्रिकेट ऐसोसिऐषन अध्यक्ष वैभव गहलोत द्वारा खेलप्रेमियों की मौजूदगी में विमोचन किया गया। आयोजक व पूर्वउपमहापौर न्याज मोहम्मद ने कहा कि वार्ड कप में भाग लेने वाली क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह, उमंग व जोश के साथ वैभव गहलोत जिन्दाबाद, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिन्दाबाद के नारे से मेडीकल कॉलेज क्रिकेट ग्राउन्ड का गुंजेयमान बना दिया। न्याज मोहम्मद ने कहा की वैभव गहलोत के आज वार्ड कप उदघाटन मैच की वार्ड 75 बालाजी क्लब व वार्ड 57 समीर क्लब के खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए टोस कर अच्छा प्रर्दषन करने का आशीर्वाद दिया और कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें और साथ ही अपनी शिक्षा को भी पूरा समय दे, ताकि आप शिक्षित खिलाड़ी बनकर आगे आयेंगे, तो आने वाले समय में क्रिकेट आपको देश, समाज व परिवार का नाम रोशन का सुवसर प्रदान करेगा। गहलोत ने कहा कि न्याज मोहम्मद ने क्रिकेट के क्षेत्र में स्वयं एक अच्छे खिलाड़ी होने के साथ युवाओं में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिये सीजन-5 से पूर्व माननीय अशोक जी गहलोत के जन्म दिवस पर जोधपुर वार्ड कप क्रिकेट के चार भव्य आयोजन करवा चूके है, जो सूर्यनगरी जोधपुर के लिये मिसाल है वही सुनील चौधरी भी युवाओं के शिक्षा को लेकर विश्वविद्यालय केम्पस में बेहतरीन काम कर रहे है। भविष्य में दोनों मिलकर सूर्यनगरी जोधपुर के शिक्षित व युवाओं क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर विश्वपटल पर एक अलग पहचान देने में अपनी महत्ती भूमिका अंजाम देंगे। आज उदघाटन मैच वार्ड 75 बालाजी क्लब व वार्ड 57 समीर क्लब के बीच खेला गया। जिसमें समीर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर निर्धारित ऑवर्स में 137 रन बनाये। जवाब में बालाजी क्लब ने अपना शानदार प्रदर्षन करते हुए 17 ऑवर्स में जीत हासिल कर ली। वार्ड कप के दूसरे दिन मेडीकल कॉलेज में पहला मैच प्रातः 6 बजे फिटनेस क्लब व थण्डर क्लब के बीच, दूसरा मैच 10 बजे कौम निवारगरान शेख क्लब व डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम क्लब के बीच व तीसरा व अंतिम मैच 2 बजे नायकेश्वर महादेव क्लब व सकीना युवा स्टार क्लब के बीच खेला जायेगा।