आरयूआईडीपी के सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत सीवरेज प्रणाली के सही उपयोग व रखरखाव पर चर्चा आयोजित
जोधपुर। राजस्थन नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई द्वारा आर.यू.आई.डी.पी. के अधीक्षण अभियंता श्री सुनील व्यास के निर्देशन में जन जागरूकता कार्यक्रम करवाये जा रहे हैं। जिसके तहत शुक्रवार को बासनी ताम्बोलिया वार्ड नं. 71 में लक्षित समुह में महिलाओं को सीवरेज प्रणाली के सही उपयोग व रख-रखाव पर जानकारी देकर जागरूक किया गया।
रूडिप की सामाजिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई से सामाजिक विकास विशेषज्ञ श्री संतलाल सारण ने जानकारी देते हुए बताया कि आर.यू.आई.डी.पी. द्वारा क्षेत्र में सीवरेज प्रणाली के सुदृढीकरण कार्य के तहत नई सीवर लाइन डालकर निःशुल्क घरेलू कनेक्शन किये जा रहे है। कार्य के दौरान कुछ समय के लिये असुविधा हो सकती है परियोजना कार्यों को समय पर पूर्ण कर लाभान्वित किये जाने में सभी का सहयोग अति आवश्यक है । अपने शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें । चर्चा के दौरान महिलाओं को सीवर सिस्टम के उपयोग में सावधानिया रखने की अपील करते हुए कहा कि घर से निकलने वाले गन्दे पानी के आउटलेट पर जाली अवश्य लगायें, घर का कचरा व अपशिष्ट सीवर लाईन मे ना डालें।
चर्चा के तहत परियोजना कार्यों से संबंधी सुझाव एवं शिकायत के लिये हल्पलाईन नंबर 9828018303 के बारे में जानकारी दी गयी । कैंप इकाई से श्री धीरेन्द्र वैष्णव ने महिलाओं को जन कल्याणकारी योजनाओं व स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संवेदक फर्म के सोशल आउटरिच टीम से श्री शीतल सौलंकी, श्री अशोक जैन ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई ।