थण्डर बोल्ड इलेवन, डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम व सकीना युवा स्टार क्लब विजयी रहे

जोधपुर वार्ड कप चैम्पियनशीप सीजन-5 में दूसरे दिन

जोधपुर। माननीय मुख्यमंत्री अषोक गहलोत के 72वें जन्म दिवस तीन मई को लेकर आज डॉ.एस.एन.मेडीकल कॉलेज क्रिकेट मैदान में आयोजक व पूर्व जोधपुर नगर निगम उपमहापौर न्याज मोहम्मद व आयोजक व जेएनवीयू पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चौधरी की मेजबानी में जोधपुर वार्ड कप चैम्पियनषिप 2023 सीजन-5 के दूसरे दिन के तीन-तीन मैच खेले गये।
दूसरे दिन के तीन मैचों में पहला मैच फिटनेस क्लब व थण्डर बोल्ड इलेवन क्लब के बीच खेला गया, दूसरा मैच कौम निवारगरान शेख क्लब व डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम क्लब के बीच खेला गया एवं तीसरा मैच नायकेश्वर महादेव क्लब व सकीना युवा स्टार क्लब के बीच खेला गया।
आज खेले गये पहले मैच में थण्डर बोल्ड इलेवन क्लब ने पहले खेलते हुए 153 रन बनाये। जवाब में खेलते हुए फिटनेस क्लब 55 रन पर आलआउट हो गई। मैन ऑफ दी मैच अब्दुल समद को दिया।
दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम क्लब ने 199 रन बनाये। फैजान ने 52 रन बनाये। एजाज ने 3 विकेट लिये। जवाब में खेलते हुए कौम निवारगरान शेख क्लब 91 रन पर आलआउट हो गई। मैन ऑफ दी मैच फैजान को दिया गया।
तीसरे व अंतिम मैच में पहले खेलते हुए नायकेश्वर महादेव क्लब ने 16.4 ऑवर्स में 95 रन बनाये। जवाब में खेलते हुए सकीना युवा स्टार क्लब ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 6.4 ऑवर्स में जीत अपने नाम दर्ज कर ली। फिरोज ने 3 विकेट के साथ 14 बालों में शानदार 42 रन बनाये। मैन ऑफ दी मैच फिरोज को दिया।
वार्ड कप में तीसरे दिन डॉ.एस.एन.मेडीकल कॉलेज क्रिकेट ग्राउन्ड में पहला मैच प्रातः 6 बजे स्ट्रीट बॉयज क्लब व नाइस फर्नीचर क्लब के बीच, दूसरा मैच 10 बजे आर.के.बी. इलेवन क्लब व यश प्लम्बर क्लब के बीच व तीसरा व अंतिम मैच 2 बजे बी.एल.एल.एन.जी. क्लब व सोजती गेट क्लब के बीच खेला जायेगा।