कौम निवारगर युवा विकास समिति की क्रिकेट प्रतियोगिता समापन

– क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एनसीबी क्लब ने जीता

जोधपुर।  कौम निवारगर युवा विकास समिति द्वारा सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार रात्रि 9 बजे निवारगर मोहल्ला में समारोह पूर्वक समापन हुआ। इस दौरान विजेता, उपविजेता, बेस्ट खिलाड़ी, बेस्ट बोलर, बेस्ट मैन ऑफ द मैच को ट्रॉफियों से नवाजा गया व हौसला अफजाई किया गया।
रऊफ शेख ने जानकारी देते हुए बताया कि कौम निवारगर युवा विकास समिति द्वारा सात दिवस क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम मैच 19 मई शुक्रवार को अन्तिम फाइनल मैच खेला गया। जिसमें टीम  एनसीबी क्लब व किसी का भाई किसी की जान क्लब बीच फाइनल मैच खेला। जिसमें किसी का भाई किसी की जान टीम ने पहली पारी खेलते हुए 6 ओवर में 65 रन बनाकर पांच विकेट गवाए और दूसरी पारी  एनसीबी क्लब टीम ने खेलते हुए 5 ओवर में 2 विकेट गवाकर 68 बनाए। इस तरह से एनसीबी क्लब ने किसी का भाई किसी की जान टीम को 3 रनों से हराकर इस क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मैच जीता एवं कप अपने नाम कर लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर शुक्रवार रात्रि 9 बजे निवारगर मोहल्ला में समारोह आयोजित हुआ। जिसमें समाज के मोजिज लोगों विजेता व उपविजेता टीम, बेस्ट खिलाड़ी, बेस्ट बॉलर को टॉफी नवाजा गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी गुलाम मोहम्मद, अय्युब खान, शाकीर खान पप्सा का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता के के सभी सदस्य कौम निवारगर युवा विकास समिति के सदर मजरूल इस्लाम, मोहम्मद उस्मान, आबिद हुसैन, मुंतीयाज अहमद, मैनेजमेंट हाज़ी सहादत हुसैन, अब्दुल वाजिद, जिय़ा उल हक़, आशिक हुसैन, ईमरान खान, मोहम्मद शिराज, मोहम्मद बाबर सहित कौम के सभी लोग भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button