द आर्ट ऑफ पीसफुल माइंड पर मोटिवेशन और मेडिटेशन का आयोजन संबोधि धाम में रविवार को
जोधपुर। कायलाना रोड़ स्थित संबोधि धाम में 21 मई, रविवार को सुबह 9 से 11 बजे तक द आर्ट ऑफ पीसफुल माइंड पर मोटिवेशन और मेडिटेशन सेशन का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्र-संत श्री चंद्रप्रभ जी के सान्निध्य में आयोजित होने वाले इस सेशन में जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, घुटनों का दर्द को दूर करने के लिए संघिस्थल के व्यायाम का विशेष प्रयोग होगा एवं अंतर्मन को शांत और आत्मविश्वास से परिपूर्ण बनाने के लिए पावरफुल मेडिटेशन का अभ्यास होगा।
संबोधि धाम के ध्यानयोग प्रभारी मुनि शांतिप्रिय सागर के अनुसार इस सत्र में सदाबहार मन की शांति पाने के लिए क्या करें क्या न करें विषय पर प्रभावी मार्गदर्शन दिया जाएगा। यह सेशन युवा बच्चों के टेंशन फ्री माइंड के लिए बहुत उपयोगी होगा। संबोधि धाम ट्रस्ट मंडल ने भाई-बहनों को इस सत्र में भाग लेने का अनुरोध किया है।