जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने किया सखी वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण
जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव सुरेंद्र सिंह सांदू ने रातानाडा स्थित सखी वन स्टॉप सेन्टर(निर्भया योजना के अधीन) का औचक मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेन्टर में संधारित आगन्तुक रजिस्टर, विधिक सहायता रजिस्टर तथा पुलिस कार्यवाही एवं चिकित्सकीय परामर्श के समेकित रजिस्टर का निरीक्षण व सेन्टर द्वारा की गयी कार्यवाही तथा उसका अवलोकन कर वहां उपस्थित कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए।
प्राधिकरण सचिव श्री सुरेंद्र सिंह सांदू ने बताया कि सखी केन्द्र का उद्देश्य पीडित महिला को एक ही स्थान पर आपातकालीन राहत सेवाएं, चिकित्सकीय/मनोचिकित्सकीय सेवाएं, पुलिस सहायता, परामर्श सुविधाएं, कानून संबंधी सहायता एवं अस्थाई आवास आदि सुविधाएं तत्काल निःशुल्क उपलब्ध करवाना है।
उन्होंने बताया कि यह केन्द्र 24 घण्टे संचालित होता है। परन्तु उक्त सेन्टर का प्रचार-प्रसार नहीं होने से उक्त योजना का लाभ सभी जरूरतमंद महिला तक नहीं पहुँच पा रहा है, इसके लिए हेतु सचिव द्वारा वन स्टॉप सेन्टर का प्रचार-प्रसार करवाने हेतु केन्द्र प्रबन्धक को निर्देश दिए गए जिससे हिंसा एवं उत्पीड़न की शिकार महिला या 18 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं को उक्त योजना का लाभ अधिक से अधिक मिल सके।