जोधपुर से रामदेवरा तीर्थ एवं जैसलमेर हेतु आवागमन होगा सुगम

बजट घोषणा वर्ष 2023-24, कायलाना पर अतिरिक्त सड़क लेन का निर्माण शीघ्र

जोधपुर। आमजन को राहत प्रदान करने के लिए राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं इसी क्रम में यातायात को सुगम और सुचारू बनाने के लिए तख्त सागर एवं कायलाना झील पर से गुजरने वाली सड़़क पर स्थित संकरी पुलिया को बड़ा करने के लिए एक अतिरिक्त लेन के निर्माण हेतु विविध कार्य संपादित करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023- 24 के अंतर्गत आमजन को सरल व सुगम प्रदान करने के लिए उपरोक्त कार्य हेतु घोषणा की गई थी। अतिरिक्त लेन के रूप में कायलाना झील पर एक दो लेन का पुलिया मय फुटपाथ का निर्माण भी प्रस्तावित है जो वर्तमान पुलिया के समानान्तर होगा।

पुलिया की लंबाई 130 मीटर तथा चौड़ाई 12 मीटर प्रस्तावित। कार्य की डी.पी.आर. तैयार करने हेतु कार्यादेश जारी कर डिजाइन एवं ड्राइंग की वेटिंग का कार्य कंसलटेंट द्वारा करवा दिया गया है। निर्माण कार्य हेतु वन विभाग की भूमि की आवयश्कता रहेगी, जिस हेतु वनभूमि प्रत्यावर्तन की कार्यवाही भी सम्पादित की जाकर निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा । निर्माण कार्य के लिए 01मई को राशि रू. 15 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। निर्माण कार्य हेतु कार्यकारी एजेंसी जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा निविदा आमंत्रित कर दी गयी है। यह कार्य करवाने से जोधपुर से रामदेवरा, जैसलमेर की ओर जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि रामदेवरा तीर्थ स्थल विश्व स्तर पर प्रख्यात है यहां से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button