नाईस फर्नीचर, यश पलम्बर व सोजती गेट अबाबील क्लब विजयी रही
![](https://i0.wp.com/www.sevabharati.co.in/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Image-2023-05-20-at-7.09.11-PM.jpeg?resize=780%2C470)
जोधपुर वार्ड कप चैम्पियनशीप सीजन-5 में तीसरे दिन
जोधपुर। माननीय मुख्यमंत्री अषोक गहलोत के 72वें जन्म दिवस तीन मई को लेकर आज डॉ.एस.एन.मेडीकल कॉलेज क्रिकेट मैदान में आयोजक व पूर्व जोधपुर नगर निगम उपमहापौर न्याज मोहम्मद व आयोजक व जेएनवीयू पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चौधरी की मेजबानी में जोधपुर वार्ड कप चैम्पियनषिप 2023 सीजन-5 के तीसरे दिन के तीन मैच खेले गये।
तीसरे दिन के तीन मैचों में पहला मैच स्ट्रीट बॉयज क्लब व नाइस फर्नीचर क्लब, दूसरा मैच आर.के.बी. इलेवन क्लब व यश प्लम्बर क्लब एवं तीसरा व अंतिम मैच बी.एल.एल.एन.जी. क्लब व सोजती गेट अबाबील क्लब के बीच खेला गया।
आज खेले गये पहले मैच में नाइस फर्नीचर क्लब ने पहले खेलते हुए 170 रन बनाये। जवाब में खेलते हुए स्ट्रीट बॉयज क्लब 5 विकेट पर आलआउट हो गई। स्ट्रीट बॉयज क्लब के विजय द्वारा आज 5 विकेट लेने पर मैन ऑफ दी मैच दिया गया।
दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यश प्लम्बर क्लब ने 128 रन बनाये। जवाब में खेलते हुए आर.के.बी. इलेवन क्लब 119 रन पर आलआउट हो गई। यश प्लम्बर के अनवर द्वारा 4 विकेट लेने पर आज का मैन ऑफ दी मैच दिया गया।
तीसरे व अंतिम मैच में पहले खेलते हुए सोजती गेट अबाबील क्लब ने 154 रन बनाये। जवाब में खेलते हुए बीएलएलएनजी क्लब 7 विकेट के नुकसान पर 117 रन ही बन पाई। केवल 5 रन देकर 5 विकेट लेने पर वसीम को मैन ऑफ दी मैच दिया गया।
वार्ड कप में अगले मैच एल.एस.सांखला स्पोटर्स अकादमी व क्रिकेअ ग्राउन्ड षिक्षक नगर माता का थान में बाईस मई को पहला मैच प्रातः 6 बजे सुपरकॉन क्लब व कुरैषी इलेवन क्लब के बीच, दूसरा मैच 10 बजे सूर्यकान्त इलेवन क्लब व भील युवा क्रिकेट क्लब के बीच व तीसरा व अंतिम मैच 2 बजे कुरैषी आठ-आठ क्लब व षिकारगढ़ क्लब के बीच खेला जायेगा।