पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि

जोधपुर।विश्व मानव अधिकार परिषद के राष्ट्रीय प्रभारी युथ सेल के नौशाद अंसारी ने ऋषि जिम में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 31 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
राजीव गांधी भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री पक्का गौरव पाने वाले पहले प्रधानमंत्री थे । राजीव गांधी को भारत में कंप्यूटर दूरसंचार क्रांति लाने का क्रेडिट दीया जाता है उन्होंने ना सिर्फ कंप्यूटर को भारत के घरों तक पहुंचाने का काम किया राजीव गांधी दूरदर्शी नेता थे जिन की नीतियों ने आधुनिक भारत को आकार देने में मदद की वो एक दयालु व्यक्ति थे आज उनको पूरा भारत कोई याद करता है ।
सरफराज खान सरफुद्दीन मंसूरी रघुवीर सिंह भाटी जसवंत सिंह करण सिंह गौरव सोनी आसिफ खान मोहम्मद जाहिद नदीम खान सब ने मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।