सरफूदीन मसूदी हिन्दुस्तान गौरव रत्न अवार्ड से होंगे सम्मानित
जोधपुर। विश्व मानवाधिकार परिषद द्वारा लखनऊ में होने जा रहे नेशनल अवार्ड सेरेमनी में जोधपुर के समाजसेवी सरफूदीन मसूदी को हिन्दुस्तान गौरव रत्न अवार्ड-2023 से रविवार 28 मई को नवाजा जाएगा।
विश्व मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एम.आर. अन्सारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्पूर्ण भारत वर्ष से समाजसेवा व मानवीय हितार्थ व सामाजिक सरोकार के उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समाजसेवियों को विश्व मानवाधिकार परिषद लखनऊ द्वारा हिन्दुस्तान गौरव रत्न अवार्ड-2023 से नवाजा जायेगा। जिसके तहत जोधपुर के समाजसेवी सरफूदीन मसूदी को हिन्दूस्तान गौरव रत्न अवार्ड-2023 से नवाजा जाएगा। समाजसेवी सरफूदीन मसूदी द्वारा जोधपुर में जरूरतमंद लोगों बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहे है तथा सामाजिक सरोकार के कार्य व समाजसेवा में हमेशा अग्रणी रहते है।