प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पूर्ण किये जायेंगें प्रधानमंत्री आवास -ग्रामीण
जोधपुर। प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्रामीणों के लिये महंगाई से राहत पाने के साथ-साथ राज्य सरकार की अन्य ग्रामीण योजनाए भी शिविर में वरदान साबित हो रही है। इस श्रृखला में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत आवास विहिन परिवारों को योजना की पात्रता अनुसार प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जा रहा है। जिले में कुल 80620 आवास प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत स्वीकृत किये गये जिनमें कुल 73756 आवास पूर्ण हो चुके है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक सुराणा ने बताया की प्रगतिरत स्वीकृत 6864 आवासों के लाभर्थियों को योजना के माध्यम से प्रथम किश्त जारी की जा चुकी है, उन कार्याे को प्राथमिकता के साथ 3 से 4 प्रति आवास एक टैग ऑॅॅफिसर ;स्वयं सहायता समूह, आंगनवाडी कार्यकर्ता, महिला वार्डपंच आदि की नियुक्ति कर समय पर कार्य पूर्ण करने हेतु समस्त विकास अधिकारियों को समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए। यदि कोई लाभार्थी किन्ही कारणों से मकान पूर्ण करने में असमर्थ है तो उनको पूर्व में जारी किश्त को रिकवरी कर योजना मद में जमा करवाया जाने के निर्देश दिये गये।
श्री सुराणा ने बताया की वर्तमान में चल रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान महंगाई राहत शिविर के दौरान इन कार्याे को विशेष महत्व देते हुए प्रगतिरत कार्याे को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करवाने एवं उनको आगामी किश्त समय पर जारी करने हेतु समस्त विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं।