नेशनल हिन्द वेलफेयर सोसायटी ने चादर पेशकर देश में अमन चैन भाईचारे की दुआएं मांगी
– ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती छठीं शरीफ के मौके पर जोधपुर के सैकेड़ों जायरिन अजमेर पहुँचे जियारत करने
जोधपुर। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेर की छठीं शरीफ के मुबारक मौके पर हिन्द वेलफेयर सोसायटी व जोधपुर के जायरिनों द्वारा चादर पेशकर देश में अमन, चैन भाईचारे की दुआएं मांगी।
नेशनल हिन्द वेलफेयर सोसायटी के अघ्यक्ष शाकीर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेर की छठीं शरीफ के मौके जोधपुर जोधपुर से सैकेड़ों जायरिन जियारत करने पहुँचे। वहीं छठी शरीफ के मौके पर शनिवार को सुबह 8 बजे नेशनल हिन्द वेलफेयर सोसायटी संस्था द्वारा चादर पेशकर देश में अमन व चैन भाईचारे की दुआएं मांगी। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेर की छठीं शरीफ के मौके पर दरगाह खादिम द्वारा नेशनल हिन्द वेलफेयर सोसायटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की दस्तारबंदी कर इस्तकबाल किया गया। इस दौरान समाजसेवी गुलाम मोहम्मद, समाजसेवी रियाज खान मुल्लाजी महाराजा बैण्ड, शाकीर खान पप्सा, जब्बार खान कालू भाई, मेहबूब खान भुरा भाई, अब्दुल मिस्त्री सहित जोधपुर सैकेड़ों जायरिन मौजूद थे।