रियाज खान मुल्लाजी को जोधपुर रत्न सम्मान-2023 से नवाजा
मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन गोयल द्वारा
जोधपुर। मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद नई दिल्ली की जोधपुर शाखा द्वारा 28 मई रविवार को गीता भवन, ऑडिटोरियम हॉल, जोधपुर में सुबह 11 बजे जोधपुर रत्न सम्मान समारोह-4 का आयोजन हुआ। जिसमें हिन्द वेलफेयर सोसायटी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व समाजसेवी रियाज खान मुल्लाजी महाराजा बैण्ड को मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन गोयल द्वारा जोधपुर रत्न सम्मान मोमेन्टो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। किशन गोयल ने बताया कि यह सम्मान इन्हें समाजसेवा क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए दिया गया।