एल.एस. सांखला में कुरैशी युवा फोर्स, सूर्यकान्त क्लब व सोजती गेट क्लब ने जीत हासिल की

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत का 43वें जन्मदिन का जोधपुर वार्ड कप क्रिकेट सीजन-5 में जश्न मनाया जायेगा

जोधपुर। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 72वें जन्म दिवस तीन मई को लेकर डॉ.एस.एन.मेडीकल कॉलेज क्रिकेट मैदान व एल.एस.सांखला स्पोटर्स अकादमी व क्रिकेट ग्राउन्ड में आयोजक व पूर्व जोधपुर नगर निगम उपमहापौर न्याज मोहम्मद व आयोजक व जेएनवीयू पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चौधरी की मेजबानी में जोधपुर वार्ड कप चैम्पियनशीप 2023 सीजन-5 के तीन-तीन मैच खेले गये।

गुरूवार को मेडीकल कॉलेज में खेले गये पहले मैच में राजस्थान रॉयल क्लब ने पहले खेलते हुए 19.1 ऑवर्स में 92 रन बनाकर आलआउट हो गई। जिसमें सबसे ज्यादा मनोहर ने 21 रन बनाये और राहुल और आयुष ने 2-2 विकेट लिये। जवाब में खेलते हुए सिन्धी क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 ऑवर्स में 7 विकेट से मैच जीत लिया। बिलाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाये और मैन ऑफ दी मैच रहे।

दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग स्टार छीपा़ क्लब ने निर्धारित 20 ऑवर्स में 135 रन बनाये। जुनैद ने 48 रन की पारी खेली और अरूण ने 3 विकेट लिये। जवाब में खेलते हुए अजलान क्लब 19 ऑवर्स में 109 रन पर आलआउट हो गई। ताहिर ने 3 विकेट लिये व मैन ऑफ दी मैच रहे।

तीसरे व अंतिम मैच में भुरट कंस्ट्रक्शन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ऑवर्स में 147 रन बनाये, जिसमें अफजल ने 44 रन की पारी खेली। जवाब में खेलते हुए राजा राजस्थानी क्लब 16 ऑवर्स में 105 रन आल आउट हो गई। अफजल ने 2 विकेट लिये और मैन ऑफ दी मैच रहे।

एल.एन.सांखला में खेले गये पहले मैच में कुरैशी युवा फोर्स क्लब ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ऑवर्स में 196 रन बनाये। जवाब में खेलते हुए लतिश क्लब मात्र 46 रन पर आलआउट हो गई। कुरैशी युवा फोर्स शानदार 150 रन से मैच जीत लिया। अशफाक ने 5 विकेट लिये और मैन ऑफ दी मैच रहे।

दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कुरैशी इलेवऩ क्लब ने 18 ऑवर्स में 106 रन बनाकर आलआउट हो गई। जवाब में खेलते हुए सूर्यकान्त क्लब ने 17 ऑवर्स 6 विकेट पर 108 रन बनाकर जीत गई। नवीन ने  47 रन बनाये व 1 विकेट लिये और मैन ऑफ दी मैच रहे।

तीसरे व अंतिम मैच में सोजती गेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ऑवर्स में 160 रन बनाकर आलआउट हो गई। जवाब में खेलते हुए शिकारगढ़ क्लब 17 ऑवर्स में मात्र 67 रन बनाकर आल आउट हो गई। सोजती गेट क्लब 93 रन से मैच जीत गई। शाहरूख ने 3 विकेट लिये और मैन ऑफ दी मैच रहे।

आयोजक व पूर्व उपमहापौर न्याज मोहम्मद ने कहा कि शुक्रवार को खेले जाने वाले मैचों के दौरान ़सुबह 10 बजे राजस्थान क्रिकेट अकादमी अध्यक्ष वैभव गहलोत 43वें जन्मदिन पर जोधपुर वार्ड कप क्रिकेट चैम्पियनशीप सीजन-5 में सूर्यनगरी जोधपुरवासियों, क्रिकेटप्रेमियों व खिलाड़ियों में बीच पूरे जोश व उत्साह के साथ केक काटकर जश्न मनाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button