उत्कर्ष : एनडीए अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन आज

एनडीए की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए शनिवार, 3 जून को प्रात: 10 बजे
जोधपुर। एनडीए की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए शनिवार, 3 जून को प्रात: 10 बजे उत्कर्ष क्लासेस द्वारा नि:शुल्क काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। मंगल टॉवर, रातानाडा स्थित उत्कर्ष डिफेंस एकेडमी में आयोजित इस काउंसलिंग सेमिनार में विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में परीक्षा संबंधी विभिन्न पहलुओं तथा सफलता प्राप्त करने की सटीक रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। उत्कर्ष क्लासेस के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत तथा करेंट अफेयर्स विषय के विशेषज्ञ कुमार गौरव विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने हेतु उन्हें परीक्षा में कामयाबी हासिल करने के लिए आवश्यक गुरुमंत्र प्रदान करेंगे ताकि विद्यार्थियों की तैयारी को महत्त्वपूर्ण दिशा मिल सकें। इसके अतिरिक्त एनडीए परीक्षा-2022 में ऑल इंडिया छठी रैंक हासिल करने वाले सार्थक कौशिक विद्यार्थियों को अपनी तैयारी की रणनीति से अवगत करवाएँगे।
संस्था प्रमुख डॉ. गहलोत ने बताया कि यह सेमिनार विद्यार्थियों के लिए बेहद प्रेरणादायी रहने वाला है। सेमिनार में विद्यार्थियों को तैयारी की विशेष रणनीतियों का ज्ञान होने के अलावा एसएसबी के लिए बतौर सैन्य अधिकारी आवश्यक गुणों के संबंध में जानने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही विद्यार्थी पर्सनल इंटरव्यू तथा एसएसबी के तहत आयोजित जीटीओ (ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर) टास्क के मूलभूत नियम एवं उद्देश्य, जैसे महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर होने वाली विस्तृत परिचर्चा से भी लाभान्वित होंगे। सेमिनार में भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को सिलेबस की बुकलेट प्रदान की जाएगी।