गुलाम मोहम्मद ‘जोधपुर रत्न सम्मान’ अवार्ड से सम्मानित

– मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद ने दिया यह सम्मान

जोधपुर। मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा संचालित जोधपुर शाखा द्वारा आयोजित जोधपुर रत्न सम्मान समारोह-4 में पत्रकार व समाजसेवी गुलाम मोहम्मद को मिला ‘जोधपुर रत्न सम्मान’ अवार्ड व मोमेन्टो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नेशनल हिन्द वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद शाकीर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा संचालित जोधपुर शाखा द्वारा आयोजित जोधपुर रत्न सम्मान समारोह-4 में राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन गोयल व मिस इण्डिया डिजीटल हेल्थ केयर की श्रीमती सिद्धी जौहरी द्वारा पत्रकार व समाजसेवी गुलाम मोहम्मद को ‘जोधपुर रत्न सम्मान’ अवार्ड से सम्मानित कर मोमेन्टो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर राष्ट्रीय अध्यक्ष गोयल ने बताया कि पत्रकार व समाजसेवी गुलाम मोहम्मद जिन्हें यह सम्मान दिया गया है। बड़े ही गौरव की बात है की वे समाजसेवा क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहते है। वहीं गरीबों व जरूरतमंद को खाना बांटना व रक्तदान शिविर आयोजित करते है। इस लिये यह सम्मान इन्हें प्रदान किया गया।
