आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत का जन्मदिन क्रिकेट खिलाड़ियों उत्साह से मनाया

जोधपुर वार्ड क्रिकेट चैम्पियनशिप सीजन-5

जोधपुर। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 72वें जन्म दिवस तीन मई को लेकर डॉ.एस.एन.मेडीकल कॉलेज क्रिकेट मैदान व एल.एस.सांखला स्पोटर्स अकादमी व क्रिकेट ग्राउन्ड में आयोजक व पूर्व जोधपुर नगर निगम उपमहापौर न्याज मोहम्मद की मौजूदगी में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत का जन्मदिन सूर्यनगरी जोधपुर के क्रिकेटप्रेमियों व क्रिकेट खिलाड़ि़यों ने जोधपुर वार्ड कप चैम्पियनशिप 2023 सीजन-5 के  सभी मैदानों पर कौमी एकता, आपसी भाईचारगी का उदाहरण देते हुए पूरे जोष व उत्साह के साथ मनाया।

शुक्रवार 2 जून के सुप्रभात समय के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय श्री अशोक गहलोत के सुपुत्र व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत के जन्मदिन पर एक नई मिसाल पेश करते हुए सूर्यनगरी जोधपुर के क्रिकेटप्रेमियों व क्रिकेट खिलाड़ि़यों ने आयोजक व पूर्व जोधपुर नगर निगम उपमहापौर न्याज मोहम्मद का जहाँ एक तरफ केक काटकर उनका मीठा मुँह करवाया, वहीं दूसरी और न्याज मोहम्मद ने भी दिल खोलकर कहाँ कि आप सभी खेलप्रेमी व खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलते हुए आगे बढ़े और खेल के साथ अपनी शिक्षा को निरन्तर जारी रखते हुए अपने लक्ष्य को टार्गेट करें। जिस प्रकार माननीय मुख्यमंत्री महोदय प्रदेश की जनता की हर जरूरत और मंहगाई को ध्यान में रखते हुए मंहगाई राहत कैम्प के माध्यम से राहत प्रदान कर रहे है, ठीक उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए श्री वैभव जी गहलोत भी राजस्थान प्रदेश के हर युवा खिलाड़ी को खेलों के क्षेत्र में बढ़ावा देकर उन्हें विश्वपटल पर एक नई पहचान देने के लिये अग्रसर है।

एल.एन.सांखला में खेले पहले मैच में नूरानी क्रिकेट क्लब ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ऑवर्स में 158 रन बनाये। जवाब में खेलते हुए ट्रीप राजस्थान क्लब 4 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ दी साजिद मैच रहे। दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू राजस्थान रॉयल़ क्लब ने 95 रन बनाये। जवाब में खेलते हुए ईदगाह इलेवन क्लब 6 विकेट से जीत गई। नोमान ने 39 रन बनाये व 2 विकेट लिये और मैन ऑफ दी मैच रहे। तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कुरैषी इलेवऩ क्लब ने 18 ऑवर्स में 106 रन बनाकर आलआउट हो गई। जवाब में खेलते हुए सूर्यकान्त क्लब ने 17 ऑवर्स 6 विकेट पर 108 रन बनाकर जीत गई। नवीन ने  47 रन बनाये व 1 विकेट लिये और मैन ऑफ दी मैच रहे।

मेडीकल कॉलेज में खेले गये पहले मैच में बालाजी क्लब ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ऑवर्स में 158 रन बनाये। जिसमें सबसे ज्यादा महिपाल ने 58 रन बनाये और अमन ने 3 विकेट लिये। जवाब में खेलते हुए थण्डर बोल्ट क्लब 15 ऑवर्स में मात्र 59 रन पर आलआउट हो गई। महिपाल ने 3 विकेट लेकर मैन ऑफ दी मैच रहे।

दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मसुरिया वॉरियर्स़ क्लब 105 रन पर आलआउट हो गई। जिसमें धनष्याम ने सबसे अधिक 26 रन बनाये और इरफान ने 3 विकेट लिये। जवाब में खेलते हुए फैसल प्रिन्ट क्लब 13 ऑवर्स में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत अपने नाम दर्ज की। सोहेल ने 27 रन और निखिल ने 21 रन व 5 विकेट लिये तथा रंजन ने 3 विकेट लिये। मैन ऑफ दी मैच इरफान रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button