संत ललितप्रभ और संत चंद्रप्रभ का सन् 2023 का चातुर्मास उदयपुर में

4 जून रविवार को करेंगे संबोधि धाम से मंगल विहार
जोधपुर। संत श्री ललितप्रभ जी, राष्ट्र संत श्री चंद्रप्रभ जी और डॉ मुनि शांतिप्रिय सागर जी महाराज का सन् 2023 का चातुर्मास उदयपुर में होगा। वे जोधपुर शहर से 4 जून रविवार को अपनी पदयात्रा प्रारंभ करेंगे।
संबोधि धाम के अध्यक्ष सुखराज मेहता ने बताया कि 4 जून को रविवार को सुबह 9 बजे कायलाना रोड स्थित संबोधि धाम में दिव्य सत्संग और प्रवचन का आयोजन होगा जिसमें संतप्रवर जोधपुरवासियों को अपना विदाई प्रवचन संबोधित करेंगे। वे 10.30 बजे श्रद्धालुओं को महा मांगलिक देकर अपनी विहार यात्रा प्रारंभ करेंगे। वे अपना प्रथम प्रवास शांतिनाथ नगर में करेंगे। संतप्रवर रोहिट होते हुए 9 जून को पाली पहुंचेंगे जहां उनकी पंच दिवसीय प्रवचन माला अणुव्रत नगर मैदान में आयोजित होगी। उनका कांकरोली, राजसमंद में 19 से 23 जून तक मंगल प्रवास होगा और वे 29 जून को उदयपुर शहर पहुंचेंगे जहां वे 5 माह का प्रवास करेंगे। उदयपुर के टाउन हॉल मैदान में 29 जून से आम जनता को लाभान्वित करने के लिए विराट सत्संग माला आयोजित होगी।