रेल यात्रियों को अब जनरल कोच के सामने मिलेगा किफायती दर पर भोजन

नागौर रेलवे स्टेशन पर आईआरसीटीसी द्वारा सुविधा शुरू
जोधपुर । उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के नागौर रेलवे स्टेशन पर सामान्य श्रेणी के डिब्बों के यात्रियों को अब किफायती भोजन (इकोनामी मिल) आसानी से उपलब्ध होगा। जिसमें मंडल के नागौर स्टेशन पर व्यवस्था की गई है जिसमें नागौर रेलवे स्टेशन पर आईआरसीटीसी द्वारा स्टेशन के दोनों छोर पर जनरल यात्रियों के लिए यह सेवा उपलब्ध करवाई गई है और अन्य स्टेशन सभी यूनिट में जहां पर अनुमति है वहा जनता खाना के द्वारा यह मांग पूरी की जा रही है। जोधपुर में जिन ट्रॉलियों पर जनता खाना अनुमत है वहां ट्रॉलियों के माध्यम से जनरल कोच के यात्रियों को खाना उपलब्ध करवाया जाएगा।
रेलवे बोर्ड द्वारा हाल ही में सामान्य श्रेणी के कोच के यात्रियों के किफायती भोजन की पर्याप्त सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दृष्टि से समीक्षा की गई है और यह निर्णय लिया गया है कि जनरल कोचों में किफायती भोजन की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्टेशन के प्लेटफार्म जहां ट्रेन के सामान्य कोच के डिब्बे आकर रुके वहां किफायती भोजन (इकोनामी मिल) के काउंटर लगाए जाए।
डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड से इस तरह की नई व्यवस्था करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं जिनकी पालना में जनरल डिब्बों के यात्रियों की बुनियादी सुविधाओं में वृद्धि की जाएगी जिससे उनकी विशेषकर लंबी दूरी की यात्रा सुखद बन जाएगी। मंडल के नागौर स्टेशन पर स्टेशन छोर की ओर प्लेटफार्म नंबर एक पर जहां गाड़ी के सामान्य श्रेणी कोच आकर रुकते हैं वहां इकोनोमी मिल स्टॉल स्थापित की गई है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि लंबी दूरी में सफर कर रहे सामान्य श्रेणी कोच के यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा सामान्य श्रेणी कोच के सामने ही सस्ता खाना (इकोनामी मिल) उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है ताकि भीड़- भाड़ की स्थिति में सामान्य श्रेणी के यात्री आसानी से खाना ले सके। उन्होंने बताया कि काउंटरों का उपयोग आईआरसीटीसी द्वारा अधिकृत प्लेटफार्म विक्रेताओं द्वारा किया जाएगा।
क्या मिलेगा खाने में
निर्देश में खाने की दो पृथक श्रेणियां निर्धारित की गई हैं जिसके तहत 20 रुपए में यात्री को 7 पूरी(175 ग्राम),सूखी आलू की सब्जी(150 ग्राम) और आचार(12 ग्राम) अच्छी गुणवत्ता वाले कागज के डिब्बे में उपलब्ध कराए जाएंगे जबकि 50 रूपए के कॉम्बो भोजन में कैसरोल में क्षेत्रीय व्यंजन/आयटम/स्नैक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा तथा इसका वजन 350 ग्राम होगा।
तीन रुपए में मिलेगा पैकेज्ड पेयजल
आईआरसीटीसी द्वारा की जाने वाली व्यवस्था के तहत यात्रियों के लिए अनुमोदित ब्रांडों से 200 मिलीमीटर पैकेज्ड के सीलबंद ग्लास उपलब्ध रहेंगे जिनकी कीमत 3 रुपए होगी।
रेलवे का आदेश
सर्विस काउंटर से भोजन अच्छी गुणवत्ता वाले कागज में पैक कर दिया जाएगा। इसमें 7 पूड़ी, आलू की सूखी सब्जी और अचार मिलेगा। इसकी कीमत जीएसटी समेत 20 रुपए होगी। इसी तरह कैसरोल में क्षेत्रीय व्यंजन समेत नाश्ते और भोजन का कॉम्बो पैकेट बेचने की अनुमति होगी। ये सर्विस काउंटर इसके अतिरिक्त दूसरा सामान नहीं बेच सकेंगे।