रॉयल स्टैग बूमबॉक्स ने वायकॉम 18 के साथ साझेदारी में अपना तीसरा ओरिज़नल गीत, ‘मोहब्बत’ रिलीज़ किया
जोधपुर। रॉयल स्टैग बूमबॉक्स, वायकॉम 18 के साथ गठबंधन में संगीत की एक नई शैली पेश करने के लिए तैयार है, जिसमें बॉलीवुड की मधुर धुन और हिप हॉप के मिश्रण से जनरेशन लार्ज की ओरिजनल साउंड का निर्माण होता है। आज के आधुनिक समय में युवा ग्राहक संगीत के रोमांचक व नए रूपों में ज़्यादा रुचि रखते हैं। ‘लिविंग इट लार्ज’ की भावना का जश्न मनाते हुए और मणिपाल, भुवनेश्वर, पुणे, इंदौर एवं देहरादून में अपने अनूठे ऑन-ग्राउंड अनुभवों से हजारों संगीत-प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर देने के बाद, रॉयल स्टैग बूमबॉक्स 4 ओरिजनल संगीत ट्रैक के लॉन्च के साथ अगले चरण में प्रवेश कर रहा है। रिलीज़ होने वाले तीसरे ओरिजनल म्यूजिक ट्रैक में म्यूजिक मैस्ट्रो अमित त्रिवेदी और दिलेर रैपर स्लोचीता का अनूठा गठबंधन है।
इस नये गीत ‘मोहब्बत’ में सबसे शक्तिशाली भावना- लव में हमारे विश्वास को बल मिलता है। अमित त्रिवेदी लव गुरु (फिलॉसफर) बने हैं, जो नर्वस फ़्रेशर, स्लोचीता को अपने प्यार का खुलकर इज़हार करने के लिए मनाते हैं। इस गीत में देसी मेलोडी और हिप-हॉप बीट्स का बेहतरीन मिश्रण है, जो प्यार होने के विभिन्न चरणों को दिखाता है। यह रॉयल स्टैग बूमबॉक्स के अद्वितीय व फ़िजिटल फॉर्मेट में सभी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होने वाला मेलोडी x हिप हॉप म्यूजिक ट्रैक का तीसरा ओरिजनल गीत है।
रैपर स्लोचीता ने कहा, “रॉयल स्टैग बूमबॉक्स एक बेहतरीन मंच है जहां हम जैसे कलाकार मिलकर खुद की अभिव्यक्ति करने के लिए साथ आ सकते हैं। अमित त्रिवेदी जैसे आइकॉन के साथ काम करने और इस ख़ास ट्रैक को बनाने का अनुभव अनमोल है। यह मुझे हमेशा याद रहेगा।”
म्यूजिक कंपोज़र और गायक अमित त्रिवेदी ने कहा, “स्लोचीता के साथ मोहब्बत बनाने में मुझे बहुत मजा आया। यह एक प्यारा गीत है जिसमें बॉलीवुड म्यूज़िक की मनोरंजक वाइब और रैप की ऊर्जा का बेहतरीन संगम है। रॉयल स्टैग बूमबॉक्स नयी प्रतिभाओं की आवाज़ें दर्शकों तक पहुँचाने का सराहनीय काम कर रहा है।”