नागौर में फिजिक्स वाला विद्यापीठ डिजिटल लॉन्च

नागौर। भारत की सबसे बेहतरीन एजुकेशन – टेक्नोलॉजी कंपनी फिजिक्स वाला ने नागौर में अपनी नवीन शैक्षिक पेशकश, “फिजिक्स वाला विद्यापीठ डिजिटल” को बड़े गर्व से लॉन्च किया। विद्यापीठ डिजिटल एक कायापलट देने वाला समाधान है, जिसका उद्देश्य टियर 2 और 3 शहरों में छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा लाना है। बड़े पैमाने पर शिक्षा का प्रजातंत्रीकरण करने और देश के कोने- कोने तक इसे पहुंचाने की प्रतिबद्धता के अनुसार पीडब्ल्यू ने उन सभी छात्रों को सशक्त बनाने के लिए ऑनलाइन शिक्षण और ऑफलाइन मेंटरशिप का मिश्रण पेश किया है , जिन्हें अध्ययन का एक अच्छा वातावरण नहीं मिल पाता है।
फिजिक्स वाला के चीफ बिज़नेस ऑफिसर, अतुल कुमार ने कहा, “महामारी के बाद शिक्षा के परिदृश्य में परिवर्तन आया है। अब छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अध्ययन करते हैं। पीडब्लू में, हम हाइब्रिड दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने में यक़ीन करते हैं। अपने वीपी डिजिटल द्वारा हम छात्रों को ऑफ़लाइन कक्षा के वातावरण के साथ-साथ ऑनलाइन अध्ययन की सुविधा व लचीलापन भी प्रदान कर रहे हैं, ताकि वो अपनी सुविधा के अनुरूप तैयारी कर सकें। नागौर में पीडब्लू विद्यापीठ डिजिटल की शुरुआत करके हम छात्रों को स्थानीय स्तर पर सर्वोत्तम शिक्षा प्राप्त करने में समर्थ बनाना चाहते हैं। यह छात्रों को अपने ही शहर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेगा, जिससे उन्हें दूर शहरों में स्थित शैक्षणिक केंद्रों तक जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।”
विद्यापीठ डिजिटल 11वीं, 12वीं और ड्रॉपर छात्रों को जेईई/एनईईटी की तैयारी करने में मदद करता है। और 8वीं, 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए ट्यूशन कक्षाएं भी प्रदान करता है। वीपी डिजिटल मॉडल से छात्र अपने डिवाइस पर टॉप फैकल्टी से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है। साथ ही इनके सेंटर में जाकर बच्चे अपने पाठ्यक्रम को अच्छे ज्ञाता अध्यापकों से भी पढ़ सकते है, और सही मार्गदर्शन ले सकते हैं। इस के अंतर्गत छात्र एक ऐसे भौतिक केंद्र तक पहुंच सकेगा जहां हाई स्पीड इंटरनेट के साथ सर्वश्रेष्ठ पढ़ाई का माहौल मिलेगा। साथ ही वहां ऑफलाइन कक्षाओं में निहित सभी ज़रूरी सुविधाएं, मेंटरशिप प्रोग्राम, वीकली एक्स्ट्रा करिकुलर कक्षाएं, हर एक बच्चे पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान देना, परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट प्रोग्राम, बैकलॉग क्लीयरेंस के साथ साथ 12 घंटे डाउट सपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा, वीपी डिजिटल केंद्रों पर छात्रों के लिए ऑफ़लाइन टेस्ट सीरीज़ (एआईटीएस: ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज़) भी आयोजित की जाएगी।
ट्यूशन सेंटर के लिए बने मॉडल में स्मार्ट बोर्ड की मदद से गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, मानसिक क्षमता और अंग्रेजी जैसे विषयों में अनुभवात्मक (यानि कर के सीखने की) शिक्षा ऑफ़लाइन कक्षाओं में दी जाएंगी। छात्रों को बेहतरीन फैकल्टी के साथ-साथ प्रयोगात्मक और अनुभवात्मक शिक्षा, रोज़ के डीपीपी के साथ आधुनिक शिक्षण, क्विज़ और वीडियो सॉल्यूशन तथा डाउट सॉल्विंग जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी।