फिल्म ये कहां आ गए हम की शूटिंग समाप्त

विजय कल्ला द्वारा लिखित निर्देशित
जोधपुर। फिल्म निर्देशक लेखक विजय कल्ला ने आज के युवा परिवेश को ध्यान में रखकर ये कहां आ गए हम नाम की फिल्म का निर्माण किया। आज का युवा नशे को जीवन समझ कर जी रहा है जबकि यही नशा उसके जीवन को तबाह व बर्बाद कर रहा है। अपने साथ-साथ पूरे परिवार के जीवन को संकट में डालने वाले युवाओं को सबक के तौर पर इस फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म में स्थानीय रंगमंच के कलाकारों के अलावा कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया गया है।
फिल्म के मुख्य कलाकार शैलेंद्र व्यास, अभिषेक चौधरी, अनुज अरोड़ा, डॉक्टर हितेंद्र गोयल, करण जोशी, दिलीप वैष्णव, तुषार मिरचंदानी, गौरी अरोड़ा मुस्कान मूलचंदानी, नेहा रांकावत, प्रतिपाल सिंह वालेचा, विश्वामित्र मापारा, राजकुमार शर्मा, तारामणि रांकावत, जय नारायण रांकावत, चंद्र प्रकाश, डॉक्टर जीडी कूलवाल, शरद शर्मा, राकेश व्यास,लीलाधर सोनी, संगीता अरोड़ा आदि हैं। फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम मुंबई में किया जा रहा है। इस फिल्म के डीओपी रतन जांगिड़ व मुकेश जांगिड़ है। फिल्म की शूटिंग जोधपुर की विभिन्न लोकेशन पर की गई है।शीघ्र ही फिल्म प्रदर्शन के लिए तैयार होगी।