फिरोज खान गर्ल्स स्कूल की 4 बालिकाओं का चयन
राज्य स्तरीय 67वीं साइकलिंग ट्रेक प्रतियोगिता में मदरसा क्रिसेन्ट व
जोधपुर। 67वीं राज्य स्तरीय अन्डर 17 व अन्डर 19 वर्षीय जिला स्तरीय ग्रामीण व शहरी बालक-बालिका की साइकलिंग ट्रेक खेलकूद प्रतियोगिता में मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अधीन संचालित मदरसा क्रिसेन्ट पब्लिक स्कूल की अन्डर 17 में कक्षा 10 की छात्रा सानिया बानो व फिरोज खान मेमोरियल गर्ल्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की अन्डर 17 की कक्षा 10 की छात्रा सेहान खान व अन्डर 19 की कक्षा 12 वीं की छात्रा सुहाना व कक्षा 11वीं की छात्रा साजिया बानो सहित कुल 4 बालिकाओं का चयन हुआ।
फिरोज खान कैम्पस की सीनियर प्रिंसीपल शबाना टाक व फिरोज खान गर्ल्स सी.सै.स्कूल की प्रिंसीपल शमीम शेख सहित समस्त स्कूल स्टाफ ने चयनित बालिकाओं को बधाई देते हुए राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा। स्कूल पीटीआई अरूणा सोलंकी एवं चिन्मय जोशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन राजवंश सीनियर सैकेंडरी स्कूल की ओर से सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए जोधपुर से 38 बालक-बालिकाओं का दल अपने दल प्रभारी चेनाराम सारण, ओमप्रकाश बेनीवाल, अंजना गहलोत, सुरेंद्र गहलोत, पप्पू सिंह, गणेशाराम, दिनेश जी, अरुण सोलंकी एवं चिन्मय जोशी के साथ रवाना हुआ। दल को जोधपुर रेजीडेंसी स्कूल की पीटीआई बेला सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।