संस्कृति उत्सव का कवि सम्मेलन मुशायरे से हुआ आग़ाज़
देश के नामचीन कवि और शायर ने जोधपुर में कविता, ग़ज़ल, दोहे और मुक्तक और गीतों से बहाई काव्य सरिता
जोधपुर। तीन दिवसीय संस्कृति उत्सव की शुरुआत आज जोधपुर में नव निर्मित इंडियन इंटर नेशनल सेंटर सभागार में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व मुशायरे से हुई।
अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा संस्कृति नगरी जोधपुर को दी गई अंतर्राष्ट्रीय सौग़ात के गौरवमयी स्थल पर आज पहला कार्यक्रम आयोजित हो रहा । बिनाका ने बताया कि राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर और इंटरनेशनल सेण्टर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पहले दिन के कवि सम्मेलन मुशायरे की अध्यक्षता देश में वरिष्ठ कवि शीन काफ निजाम ने की।
समारोह का आगाज़ ग़ाज़ियाबाद से आये कवयित्री मुमताज़ नशीम ने सरस्वती वंदना से किया। उसके बाद भीलवाड़ा से आये राजस्थानी हास्य के कवि राजकुमार बादल ने अपनी कविताओं से सभी को हसा हसा कर लोटपोट कर दिया। उदयपुर से आये गीतकार किशन दाधीच ने तपी रेत पर बरसा बादल और करवाचोथ पर गीत सुनाएँ।
मुंबई से आये हास्य व्यंग्य के कवि दिनेश बावरा ने अपने व्यंग से जहाँ राजनीति पर करारे व्यंग किए वहीं अपनी कविताओं से लोगों को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया और साथ ही मोबाइल पर बहुत ही मार्मिक कविता सुनाई। ग़ाज़ियाबाद से आई कवयित्री और शायरा मुमताज़ नशीम ने प्यार और बेवफाई की ग़ज़ल और नज़्म सुनाई ‘ए अज़ीज़ों मुझे तुमसे शिकायत नहीं’ । जयपुर से आये शायर डा. लोकेश कुमार सिंह साहिल ने ‘जो मुझे छोड़ के जाते है, रुकमणि कृष्ण है राधिका कृष्ण है और जिंदगी के प्रस्ठ आदि गीत और मुक्तक सुनाएँ। जयपुर के व्यंग्यकार डा. संपत सरल ने राजनीति पर बहुत ही करारे व्यंग किये और ग्लोब लाइजशं, ब्रेकिंग न्यूज़ लघु कविताएँ सुनाई। अंत में देश के नामचीन गीत,ग़ज़ल और कविता के फ़नकार जोधपुर में जन्मे विख्यात शायर शीन काफ़ निज़ाम अपनी काव्य रचनाओं से जोधपुर के श्रोताओं आनंदित किया।
मारवाड सेंटर के निदेशक सुपारस भंडारी ने बताया की 1 अक्तूबर को बॉलिवुड नाईट के तहत इंडियन आईडल फ़ेम गायिका रेणु नागर व सवाई भाट अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगे तथा मुंबई के प्रसिद्ध स्टेंडअप कॉमेडियन राजा रेंचो मनोरंजन करेंगे I गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्तूबर को देश की विख्यात गायिका डा.ममता जोशी अपने सूफियाना रंग से जोधपुर को सराबोर करेगी I यह समारोह प्रतिदिन सायं 7 बजे प्रारंभ होगा।