28वीं क्रिश्चियन कन्वेंशन की दीप प्रज्वलित से शुरुआत
— स्व. जितेंद्रनाथ के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
— क्वायर द्वारा मधुर गीतों द्वारा प्रभु की आराधना की गई।
जोधपुर। सूर्यनगरी में 28वीं क्रिश्चियन कन्वेंशन 22 से 26 अक्टूबर तक सेंट एंड्रयूज हॉल में आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम में राजस्थान डायोसिस के बिशप माननीय रैमसन विक्टर साहब अजमेर से मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए हैं तथा वक्ता रेव्ह. आशीष खंडेलवाल देहरादून से प्रभु का वचन लेकर आए हैं। कार्यक्रम की शुरुआत बिशप माननीय रैमसन विक्टर साहब ने रेव्ह. क्रूस लॉयल तथा अन्य चर्चो के पास्टर के साथ दीप प्रज्वलित कर किया।
अध्यक्ष रेव्ह. क्रूस लॉयल तथा अन्य पास्टर रेव्ह. दलेर मसीह, रेव्ह. मनीष राव, पास्टर राजू थॉमस पास्टर स्टीफन चेरियन पास्टर बिनय जौन, पास्टर स्टीफन सैमसन भी आयोजन में सम्मिलित हुए।
आज एस एम चर्च के प्रेसबिटर इंचार्ज रेव्ह. जितेंद्र नाथ साहब प्रभु में सो गए। अतः कन्वेंशन की शुरुआत 6:00 बजे की जगह 7:00 बजे की गई तथा स्व. जितेंद्र नाथ साहब के लिए प्रार्थना की गई और 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रथम दिन प्रभु का वचन बिशप माननीय रैमसन विक्टर साहब ने सुनाया। क्वायर द्वारा मधुर गीतों द्वारा प्रभु की आराधना की गई।
कन्वेंशन में जोधपुर के मसीह समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। सभा का संचालन सचिव सुशील हबिल ने किया। चर्च के सूचना प्रमुख नवीन पॉल ने संजीव बहादुर के साथ इस आशय की जानकारी उपलब्ध करवाई।