पंचमुखी बालाजी मंदिर में दशहरा पर विशेष पूजा-अर्चना
मंदिर में सुबह से देर रात तक विशेष पांच आरतियों का भी आयोजन
जोधपुर। दशहरें के अवसर पर श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर सिटी पुलिस पचेटिया हिल स्थित मंदिर में आज दशहरा पर विशेष पूजा-अर्चना व प्रसादी का आयोजन किया गया है।
मंदिर के पुजारी संजय शर्मा नें बताया कि इस अवसर पर पंचमुखी बालाजी मंदिर में भव्य लाईट डेकोरेशन की सजावट गई है। आज दशहरे के अवसर पर मंदिर में सुबह से देर रात तक विशेष पांच आरतियों का भी आयोजन किया गया है। दोपहर में 2 से 4 बजें यज्ञ किया जाएगा। मंदिर के पुजारी संजय शर्मा ने बताया कि आज रामजी की सवारी निकलेंगी तब और रावण दहऩ के पश्चात विशेष आरती पूजा की जाएगी व उसके बाद महाप्रसादी का वितरण होगा।