टीम इवेन्ट 17 वर्ष छात्रा में राजस्थान व 19 वर्ष छात्रा में दिल्ली विजेता रही

67वीं राष्ट्रीय स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में
जोधपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयमंदिर के संयोजन में 67वीं राष्ट्रीय स्तरीय लॉन टेनिस 17 वर्षीय छात्रा प्रतियोगिता में राजस्थान प्रथम, तमिलनाडू द्वितीय, दिल्ली तृतीय व सीआईएससीई चतुर्थ स्थान व 19 वर्षीय छात्रा दिल्ली प्रथम, तमिलनाडू द्वितीय, हरियाणा तृतीय व महाराष्ट्र चतुर्थ स्थान पर रहते हुए अपने-अपने राज्य का मान बढ़ाया।
विभागीय मीडिया प्रभारी शौकत अली लोहिया ने बताया कि संयुक्त निदेशक स्कूल षिक्षा जोधपुर संभाग प्रेमचन्द सांखला, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा इंसाफ खान ज़ई, लखनऊ एसजीएफआई ऑब्जर्वर प्रदीप कुमार, एसजीएफआई प्रतिनिधि धीरेन्द्र कुमार, निदेशालय बीकानेर से नईम लोदी, एडीईओ मोहम्मद रफीक खान, प्रधानाचार्य व संयोजक डॉ. निजामुद्दीन अब्बासी, प्रदेशाध्यक्ष शारीरिक शिक्षक संघ हापूराम चौधरी, राष्ट्रीय लॉन टेनिस कोच युनूस खान ने शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान व पुलिस लाईन टेनिस कोर्ट में अलग-अलग राज्यों से भाग ले रही छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का रोमांचक प्रदर्शन कर अपने-अपने राज्य का मान बढ़ाने पर उनकी प्रशंसा करते हुए अभिभावकों की मौजूदगी में उन्हें बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए आषीर्वाद प्रदान किया। एकल 17 वर्षीय छात्रा स्पर्धा में महाराष्ट्र की नयनिका प्रथम, दिल्ली की दिव्या द्वितीय व दिल्ली की याषिका शौकिन तृतीय स्थान पर एवं एकल 19 वर्षीय छात्रा स्पर्धा में तेलगांना की पुषति लढ्ढा प्रथम, महाराष्ट्र की डेनिका फ्ररेनन्डो द्वितीय, केवीएस की जीतेश तृतीय व सुमया चटर्जी चतुर्थ स्थान रहते हुए अपने-अपने राज्य का गौरव बढ़ाया। 67वीं राष्ट्रीय स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का समापन तेरह जनवरी को जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, संयुक्त निदेशक स्कूल षिक्षा जोधपुर संभाग प्रेमचन्द सांखला की अध्यक्षता व डीसीपी पूर्व अमृता दुहान, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा इंसाफ खान ज़ई, लखनऊ एसजीएफआई ऑब्जर्वर प्रदीप कुमार, एसजीएफआई प्रतिनिधि धीरेन्द्र कुमार, निदेशालय बीकानेर से नईम लोदी, एडीईओ मोहम्मद रफीक खान, प्रधानाचार्य व संयोजक डॉ. निजामुद्दीन अब्बासी, प्रदेशाध्यक्ष शारीरिक शिक्षक संघ हापूराम चौधरी, राष्ट्रीय लॉन टेनिस कोच युनूस खान के विशिष्ट आतिथ्य में रंगारंग प्रस्तुति के साथ सम्पन्न होगा। समापन समारोह में अतिथियों द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों सहित एकल स्पर्धा के विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को ट्राफी, प्रशस्ति पत्र व मेडल से सम्मानित कर हौंसला बढ़ाया जायेगा।
प्रतियोगिता का प्रभावी संचालन राष्ट्रीय लॉन टेनिस कोच युनूस खान व शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हापुराम चौधरी, प्रधानाचार्य एवं संयोजक डॉ. निजामुद्दीन अब्बासी ने अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।