महात्मा गांधी की शिक्षाओं को किया गया याद

इंटर फेथ फोरम की ओर से शहीद दिवस पर

जोधपुर। महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि शहीद दिवस पर संस्कृति, संवाद, भाषा एवं राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रयत्नरत ‘इंटर फेथ फोरम‘ (अंतर आस्था मंच) की ओर से कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना आज़ाद मुस्लिम बीएड कॉलेज में ‘श्रद्धांजलि और संगोष्ठी‘ का आयोजन किया गया।
      मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक, यूनिवर्सिटी प्रेसिडेन्ट डॉ. जमील काज़मी, संदीप मेहता व दानिश फौजदार ने महात्मा गांधीजी को श्रद्धाजंलि अर्पित की।
      संगोष्ठी में सभी वक्ताओं ने देशवासियों के हितों में महात्मा गंाधी के योगदान को याद करने और उनकी आदर्श जीवन शैली से प्रेरित होकर गांधीजी की विचाराधारा को जीवन में अपनाने और अहिंसा सहित समस्त शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया।
      इस अवसर पर बीएड प्राचार्या डॉ.श्वेता अरोड़ा, समन्वयक डॉ.सलीम अहमद, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रेहाना बेगम, बीएड व्याख्याता डॉ. सुनीता सांगवान, डॉ.सुनील अग्रवाल, अब्दुल तनवीर, वाजिद शेख, शशि वैष्णव, कविता डाबी, मुधबाला शर्मा, राजेश मोहता, प्रधांशु चौहान, कासिफ खान, शीबा अगवानी, मोहसिन खान सहित सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे। संचालन मोहम्मद इकबाल चुंदड़ीगर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button