मानव श्रृंखला बनाकर बापू को किया याद

जोधपुर। मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अधीन संचालित मदरसा मौलाना आज़ाद अपर प्राईमरी स्कूल में नर्सरी, केजी व प्रेप कक्षाओं के नन्हें-मुन्हें 200 छात्र-छात्राओं ने महात्मां गांधी की 76वीं पुण्यतिथि शहीद दिवस के अवसर पर गांधीजी के चेहरे को मानव श्रृंखला से बनाया।
स्कूल प्रिंसिपल फ़रजाना चौहान ने कहा कि महात्मा गांधी के जीवन संघर्ष और देश की आज़ादी में उनके अविस्मरणीय अंहिसावादी योगदान को बच्चों से रूबरू कराने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षक चिन्मय जोशी ने स्कूल परिसर में गांधीजी का चित्र बनाकर, बच्चों से ये खूबसूरत मानव श्रृंखला बनवाई।
मानव श्रृंखला के इस आयोजन में शिक्षिका ज्योति सोनी, दीपिका, नाहिद, सूजान, मेहज़बीन, आयशा सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।