छठीं क्रिश्चियन राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले दिन हुए रोमाचंक मुकाबले

— प्रतियोगिता में राजस्थान 11 टीमें सम्मिलित हुई
— क्रिकैट प्रतियोगिता भव्य शुभारम्भ हुआ
जोधपुर। एस एम चर्च एवं आराधनालय में 6 से 11 फरवरी 2024 तक छठीं क्रिश्चियन राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
चर्च के सूचना प्रभारी नवीन पॉल एवं संजीव बहादुर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता को स्व. रेव्ह. जितेंद्र नाथ तथा स्व. अनंत बी लॉयल की मधुर स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। छठीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार 6 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे ठाकुर जी क्रिकेट ग्राउंड में किया गया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान की 11 टीमें भाग ले रही हैं।
उद्घाटन समारोह में एस एम चर्च जोधपुर के फादर रेव्ह. क्रूस लॉयल ने प्रार्थना द्वारा खेल का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ाने के लिए खेल भी एक सशक्त माध्यम हो सकता है। बच्चों और जवानों को खेलों में रुचि लेनी चाहिए इससे वह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे तथा बुरी आदतों से बचे रहेंगे। इस अवसर पर रेव्ह. क्रूस लॉयल के साथ फादर पैट्रिक केरल जोसेफ, फादर मनीष राव और फादर विक्की,
सुमन श्रॉफ तथा डी के लाल भी उपस्थित थे। आज 20-20 ओवर के दो मैच खेले गए जिसमें पहला मैच सीएनआई बी तथा आरसी चर्च के मध्य खेला गया जिसमें 107 रन बनाकर आरसी टीम विजेता रही। आरसी टीम के श्री इम्मानुएल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, उन्होंने पांच विकेट लिए, श्री एलेस्टर ने 53 तथा श्री वॉटर ने 44 रन बनाए।
इसी प्रकार दूसरे मैच में सीएनआई ए तथा बांसवाड़ा के बीच में मैच खेला गया जिसमें बांसवाड़ा ने पहले बैटिंग करते 20 ओवर में 72 रन बनाए सीएनआई ए टीम ने 4.3 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर विजय हासिल कर ली शिमोन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया उन्होंने 28 रन बनाए तथा तीन विकेट भी लिए, राहुल मानकी ने 40 रन बनाए।
क्रिकेट कमेटी द्वारा बहुत ही सुव्यवस्थित तरीके से मैच का संचालन किया। इस अवसर पर अनेकों खेल प्रेमी ग्राउंड पर उपस्थित थे जिन्होंने खेल का आनंद लिया तथा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

