प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम के सुचारू आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

समीक्षा बैठक आयोजित कर, आयोजन स्थल का किया निरीक्षण
शुक्रवार को तीनों विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होगा प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम

जोधपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत,शुक्रवार, 16 फरवरी को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जिलेवासियों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे।
संवाद कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिये गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के जोधपुर ज़िले के नोडल अधिकारी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ. प्रीतम बी. यशवंत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई ।
बैठक में ज़िला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, नगर निगम (उत्तर) आयुक्त अतुल प्रकाश, नगर निगम (दक्षिण) आयुक्त डॉ. टी. शुभमंगला, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी सहित आयोजन की समुचित व्यवस्था के लिए नियुक्त समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
बैठक में डॉ. प्रीतम बी. यशवंत ने निर्देश दिये कि संवाद कार्यक्रम के तहत जिन विभागों और अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं, वे उनकी गंभीरतापूर्वक पालना सुनिश्चित की जाये।
*आयोजन स्थल का किया निरीक्षण,देखी व्यवस्थाएं*
बैठक के बाद डॉ. प्रीतम बी. यशवंत ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
*राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज (पुरुष) परिसर में होगा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संवाद कार्यक्रम*
जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार, 16 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे जोधपुर शहर के विधानसभा क्षेत्र सूरसागर, सरदारपुरा एवं जोधपुर के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज (पुरुष) परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के सफल एवं सुचारू आयोजन के लिए विभिन्न प्रकोष्ठ बनाकर उनके प्रभारी नियुक्त किए गए है।
जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने सभी अधकारियों को अयोजन के लिए समय पूर्व समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शहर के गणमान्यों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने, कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक सुरक्षा, बैठक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।