शहर विधायक अतुल भंसाली ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

विधान सभा चुनाव के बाद शहर विधानसभा में शुरू हुआ पहला विकास कार्य
जोधपुर। विधानसभा चुनाव के पश्चात शहर विधानसभा में पहले विकास कार्य का गुरुवार को शुभारंभ किया गया। जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 56 में सरदारपुरा सी रोड स्थित मेहता भवन वाली गली में लंबे समय से स्थानीय निवासी सड़क निर्माण की मांग रहे थे।

क्षेत्रवासियों की मांग की ध्यान में रखते हुए शहर विधायक अतुल भंसाली ने सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। भंसाली ने संवेदक फर्म को गुणवत्ता के साथ सड़क निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए साथ ही स्थानीय निवासियों को भी सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद रविंद्र परिहार नगर निगम दक्षिण अधिशाषी अभियंता राहुल गुप्ता, स्थानीय निवासी राकेश बालिया , राहुल मेहता एवम सड़क निर्माण कार्य करने वाली फर्म के संवेदक जालाराम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।