सूर्य सप्तमी पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम हुआ आयोजित
शहर विधायक अतुल भंसाली ने किया सूर्य नमस्कार
जोधपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर गुरुवार को सूर्य सप्तमी के अवसर पर देश भर में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया।
शहर में भी 108 स्थान पर एक साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। जोधपुर के गौशाला मैदान में क्रीड़ा भारती जोधपुर महानगर की ओर से सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर विधायक अतुल भंसाली भी इस आयोजन में शामिल हुए और सूर्य नमस्कार भी किया। शहर विधायक अतुल भंसाली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह मानना है कि भारत युगो युगो से योग का एक क्षेत्र रहा है और योग भारत की एक ऐसी विद्या है जिससे हम शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं और जब हम शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होंगे तो देश का सर्वांगीण विकास भी होगा। उन्होंने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रतिदिन योग अवश्य करें। कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, क्रीड़ा भारती जोधपुर महानगर के वरुण धनाडिया सहित कई गणमान्य लोग एवं प्रतिभागी उपस्थित थे।