जूनियर राष्ट्रीय बाल बैडमिंटन के लिए सपना का चयन

जोधपुर। रविवार से बिहार के पटना में आयोजित हो रही 68वीं जूनियर राष्ट्रीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजस्थान की बालिका वर्ग टीम में जोधपुर की सपना का चयन हुआ। राजस्थान बाल बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष राजपाल शर्मा ने शनिवार को यहां टीमों की घोषणा की। सपना बाॅल बैडमिंटन कोच मेहबूब खान से नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
चयनित टीम
बालक वर्ग: साहिल राजपुरोहित (कप्तान), गणेश शर्मा (उप कप्तान), राकेश चैधरी, गणपत लाल माली, दीपक, चिराग सोलंकी, ओजस्वी बिश्नोई, दीपक सिंह, चन्द्रवीर सिंह, यथार्थ जाड़ीवाल।
बालिका वर्ग: हर्षिता स्वामी (कप्तान), विभा सैनी (उपकप्तान), काव्या स्वामी, श्वेता जगरवाल, शिवानी सैनी, राजनंदिनी कंवर, अक्षिता जीनगर, सपना, आरती, गोलमा शर्मा।