ब्रेन डेड विक्रम ने बचाई तीन जिन्दगियां

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने एम्स और पीड़ित परिजनों के घर पर जाकर व्यक्त की अपनी संवेदना


जोधपुर। गत दिनों परीक्षा देकर लौटते समय दुर्घटना में घायल हुए 19 वर्षीय विक्रम कुमार सुथार की ब्रेन डेड से हुई मौत पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया। शेखावत पहले जोधपुर एम्स पहुंचे और विक्रम के पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। शेखावत पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाने एम्स से एंबुलेंस के साथ उनके घर भी गए।
एम्स पहुंचे शेखावत ने अपनी संवेदना मे कहा, दुर्घटना होना बहुत ही दु:खद, ह्रदय विदारक और अत्यंत कष्टदायक है, लेकिन बहुत सामान्य पृष्ठभूमि से होने के बाद भी परिजनों द्वारा बच्चे के अंगों का दान करने का निर्णय अनुपम, अद्वितीय और सराहनीय है।
उन्होंने कहा, यह जोधपुर के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बॉयलियरी साइंस के सहयोग से यहां पहली बार लिवर ट्रांसप्लांट के लिए सर्जरी हुई है। बच्चे की दोनों किडनी और आंखें भी ट्रांसप्लांट की गईं हैं।
केंद्रीय मंत्री ने एम्स जोधपुर में भर्ती रहने के दौरान भी विक्रम के इलाज की व्यवस्था की थी और बच्चे को हर संभव इलाज मिले, इसका हर संभव प्रयास किया था।
दरअसल, रीको बोरानाडा का रहने वाला विक्रम कुमार सुथार पुत्र रमेश कुमार आचू 12वीं कॉमर्स का स्टूडेंट था। गत सोमवार को वो परीक्षा देकर बाइक पर घर लौट रहा था। बोरानाडा में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री के सामने डिवाइडर के बीच बने कट पर पीछे से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद विक्रम उछलकर सड़क के दूसरी तरफ गिर गया और उसका सिर डिवाइडर से टकरा गया, जिससे उसका ब्रेन डैमेज हो गया। उसे एम्स जोधपुर में भर्ती कराया गया, जहां पर परिवार जनों को बताया गया कि विक्रम का ब्रेन डैमेज हो गया है। अब ठीक नहीं हो सकता। विक्रम की बुधवार को मृत्यु हो गई। विक्रम के परिजनों ने उसके अंगों को बुधवार को एम्स हॉस्पिटल में डोनेट किया। जोधपुर एम्स में यह पहला मौका है, जब किसी ब्रेन डेड के ऑर्गन को डोनेट किया जा रहा है। इससे 3 लोगों की जिंदगी को बचाया गया है।